जमीन विवाद सुलझाने बैठे मुखिया के पति पर पहले मिर्ची पाउडर छिड़का फिर लाठी डंडों से घातक हमला किया
जमीन विवाद सुलझाने बैठे मुखिया के पति पर पहले मिर्ची पाउडर छिड़का फिर लाठी डंडों से घातक हमला किया
रिपोर्ट– अजय कुमार,भागलपुर
बिहार मे भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र मे जमीन विवाद की पंचायत करते समय मुखिया के पति पर जान लेवा हमला किया गया।आरोपियों ने पहले मुखिया के पति की आंख पर लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया। फिर लाठी डंडे से उनकी पिटाई की।घटना मे मुखिया के पति को गंभीर चोट आई है। मुखिया के पति पर हमले की खबर सुनकर उनके सैकड़ो समर्थकों ने नाथनगर थाना पहुंचकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है।
मामला भागलपुर जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के हरिदासपुर गाँव का है।जहां बताया जाता है की गोसाईदासपुर पंचायत के हरिदासपुर गाँव मे दो गोतिया के बीच जमीन विवाद चल रहा था।जिसको लेकर थाना दिवस मे मामले की सुनवाई की गई। इस दौरान एक पक्ष के सतीश पोद्दार इस फैसले को मानने को तैयार नही थे।
पंचायत के दौरान मुखिया के पति पर जानलेवा हमला आंखों में मिर्च झोंका
आपको बता दें कि मामले को सुलझाने के लिए आज शनिवार की सुबह मुखिया के पति सचितानंद दो पक्ष को बैठाकर पंचायत कर रहे थे।इसी बीच सतीश पोद्दार और उसके परिवार वालों ने मुखिया पति सचितानंद शर्मा की आँखों मे मिर्च को पाउडर का फेंक दिया। जिससे मुखिया के पति आंखों में मिर्च पड़ने से छटपटाने लगे। इसी बीच आरोपियों ने मुखिया के पति पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। वहीं मोके पर अन्य ग्रामीणों ने किसी तरह से उनको आरोपियों के चुगल से बचाया।
मुखिया के पति पर हमले की खबर सुनकर सैकड़ो की संख्या मे लोग मुखिया के पति के साथ थाना पहुंचे। जहां मामले को लेकर पुलिस जाँच मे जुटी हुई है। मुखिया के पति सचितांनंद शर्मा ने बताया कि उनकी माँ का देहांत होने के बाद भी दोनों गोतियों की जमीन का मामला सुलझाने के लिए पंचायत हो रही थी इसी बीच एक पक्ष ने हमला कर दिया।