लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 05 शार्प शूटर हथियार समेत गिरफ़्तार, कौन था निशाने पर? सलमान की सुरक्षा को लेकर फिर टेंशन!
क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, अंडरकवर एजेंटो से सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के कुछ सदस्य हथियारों के साथ मुंबई आए थे। आपको बता दें कि काला हिरण मामले के बाद से ही अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस कैंसिल लगातार धमकियां मिल रही है। ऐसे में गैंग के 5 सदस्यों गिरफ़्तारी और उनके पास से हथियार ज़ब्त होने के बाद सलमान खान की सुरक्षा का मुद्दा फिर से चर्चा में आ गया है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 05 शार्प शूटर हथियार समेत गिरफ़्तार , कौन था निशाने पर ? सलमान की सुरक्षा को लेकर फिर टेंशन!
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मुंबई ।
बॉलीवुड फिल्म एक्टर सलमान खान को अक्सर धमकी देने वाले लॉरेंस बिश्नोई की मुंबई में मुसीबतें अभी कम नहीं हुई है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अंधेरी इलाके से लॉरेंस गिरोह के 05 सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके पास से 07 पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस ज़ब्त किए गए।
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने यह कार्यवाही शनिवार 30 मार्च को की है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अनुमान लगाया है कि कोई सेलिब्रिटी इस गिरोह के निशाने पर हो सकता है।
मुंबई पुलिस के मुताबिक, गिरफ़्तार आरोपियों के नाम – विकास ठाकुर उर्फ विक्की, सुमित कुमार दिलावर, श्रेयस यादव, देवेंद्र सक्सेना, विवेक गुप्ता है।
यह भी पढ़ें – 22 करोड़ की बाढ़ परियोजनाओं का जल शक्ति मंत्री ने किया लोकार्पण व शिलान्यास
पुलिस ने बताया है कि यह सभी राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
क्राइम ब्रांच के सीनियर अधिकारियों के मुताबिक, अंडरकवर एजेंटो से सूचना मिली थी कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह कुछ सदस्य हथियारों के साथ मुंबई आए थे। आपको बता दें कि काला हिरण मामले के बाद से ही अभिनेता सलमान खान लॉरेंस गैंग से लगातार धमकियां मिल रही है।
ऐसे में गैंग के 05 सदस्यों की गिरफ़्तारी और उनके पास से हथियार ज़ब्त होने के बाद सलमान खान की सुरक्षा का मुद्दा में फिर से चर्चा में आ गया है।
पुलिस ने यह बताया है कि सुमित कुमार और विकास हिस्ट्रीशीटर है। करीब 8 महीने पहले सुबह 5:00 बजे सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 7.6 की बंदूक से 04 राउंड फायरिंग की गई थी।
इस हमले के बाद जनवरी में सलमान खान का अपार्टमेंट में हाई रेजोल्यूशन कैमरे भी लगाए गए हैं। लॉरेंस गैंग से 2023 में धमकी मिलने के बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
सलमान खान फिलहाल जिस कार का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह बुलेट प्रूफ है और महाराष्ट्र सरकार उन्हें Y-pulse Y-pluse category की सिक्योरिटी दी हुई है। इसमें महाराष्ट्र स्पेशल प्रोटक्शन यूनिट के 11 हथियारबंद जवान लगातार सलमान खान के साथ होते हैं।
इसमें एक या दो कमांडो और दो पीएसओ भी शामिल होते हैं। इसके साथ ही इस स्पेशल प्रोटक्शन यूनिट में दो एस्कॉर्ट वाहन को भी शामिल किया जाता है।
यह भी पढ़ें – औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र से चोरी सरकारी पिस्टल, कारतूस कांड का हुआ खुलासा, 05 गिरफ्तार