नेपाल में बिगड़े हालात: राजशाही समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प, दो की मौत, 100 से अधिक गिरफ्तार… देखें Video
राजशाही बनाम लोकतंत्र की जंग में काठमांडू में इमरजेंसी जैसे हालात
काठमांडू से विशेष रिपोर्ट : नेपाल की राजधानी काठमांडू में राजशाही समर्थकों और गणतंत्रवादियों के आमने-सामने आने से हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं। राजशाही की बहाली की मांग को लेकर टिंकुने इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, जिससे झड़प शुरू हो गई। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़ने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इस हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए।
सेना की तैनाती, कर्फ्यू लागू
राजा ज्ञानेन्द्र शाह की गिरफ्तारी पर चर्चा
सूत्रों के मुताबिक नेपाल में राजशाही की वापसी को लेकर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाल पुलिस, सेना और सशस्त्र प्रहरी बल के प्रमुखों की आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में हिंसा की जिम्मेदारी पूर्व राजा ज्ञानेन्द्र शाह पर ठहराते हुए उनकी गिरफ्तारी पर भी चर्चा की गई।
काठमांडू एयरपोर्ट बंद, सुरक्षा कड़ी

नेपाल में राजशाही समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में सैकड़ो लोग घायल हुए हैं, बढ़ते तनाव को देखते हुए प्रशासन ने काठमांडू अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है। राजधानी के मुख्य इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, ताकि हालात को नियंत्रित किया जा सके।
नेपाल में राजशाही की मांग क्यों बढ़ रही?… देखें Video
नेपाल में 2008 में राजशाही खत्म होने के बाद से लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू है, लेकिन जनता के एक बड़े हिस्से का मानना है कि राजशाही के समय व्यवस्था और कानून का शासन बेहतर था। देश की वर्तमान राजनीतिक अस्थिरता और आर्थिक समस्याओं के चलते लोग फिर से राजशाही की मांग करने लगे हैं।