बरेली में प्रेमिका से धोखा खाए प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा, तमंचा लेकर चढ़ा छत पर… देखें Video
पुलिस ने 3 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा, पहले भी जा चुका है जेल
रिपोर्ट : विनोद रस्तोगी
बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक प्रेमी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। प्रेमिका से धोखा खाने के बाद युवक तमंचा लेकर छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। घटना सिरौली थाना क्षेत्र के नवाबगंज चौकी की बताई जा रही है। युवक का कहना था कि उसकी प्रेमिका ने उसे धोखा दिया है, जिसके कारण वह अपनी जिंदगी खत्म करना चाहता है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उसने तमंचा तानकर अपनी दर्दभरी कहानी सुनानी शुरू कर दी।
3 घंटे तक चला हाईवोल्टेज ड्रामा

आपको बताते चलें कि सिरौली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी संदीप सागर नामक युवक का गांव की ही एक किशोरी से प्रेम संबंध था। लेकिन प्रेमी संदीप के मुताबिक प्रेमिका ने धोखा दे दिया। जिसके चलते संदीप ने छत पर चढ़कर तमंचा लहराते हुए 3 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा काटा। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नवाबगंज चौकी की टीम मौके पर पहुंची। युवक छत पर चढ़कर बार-बार आत्महत्या की धमकी देता रहा। पुलिस ने काफी देर तक समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था। इस दौरान मोहल्ले में भीड़ इकट्ठा हो गई, और लोग युवक के इस कदम से हैरान थे।
प्रेम प्रसंग के चलते पहले भी जा चुका है जेल

पुलिस ने युवक को भेजा जेल
पुलिस ने युवक से तमंचा बरामद कर लिया और उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे दोबारा जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि युवक के खिलाफ पहले भी मामले दर्ज हैं, और अब उसे दोबारा जेल भेजा गया है।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग युवक की हालत पर सहानुभूति जता रहे हैं, तो कुछ उसे नासमझी भरा कदम उठाने के लिए कोस रहे हैं।