मैं इसका खून पियूंगा, खजुराहो में बेटे ने पिता को गदा से पीट- पीटकर मौत के घाट उतारा

यह वारदात सुबह करीब 5:30 बजे घटी, जब आरोपी रामपाल हनुमान मंदिर से गधा उठाकर अपने पिता पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही चाचा को बचाने आए महेश पाल पर आरोपी ने गदा से हमला किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।

मैं इसका खून पियूंगा,खजुराहो में बेटे ने पिता को गदा से पीट -पीटकर मौत के घाट उतारा 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : छतरपुर, (मध्य प्रदेश )

मध्य प्रदेश के खजुराहो से खौफनाक मामला सामने आया हैं। खजुराहो के भरवा गांव में मानसिक रूप से बीमार बेटे ने हनुमान जी के मंदिर में रखी गदा से पिता को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने चचेरे भाई पर भी गदा से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है।

बेटे ने की पिता की हत्या 

यह वारदात सुबह करीब 5:30 बजे घटी, जब आरोपी रामलाल हनुमान जी से गदा उठाकर अपने पिता पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चाचा को बचाने आए महेश पाल पर आरोपी ने गदा से हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें – हेट स्पीच मामले में जितेंद्र त्यागी को दंडात्मक कार्यवाही से राहत नहीं, अलग-अलग मामलों को जोड़ने पर नोटिस जारी

जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी युवक के दोनों हाथ पैर बंधे हुए नजर आ रहे हैं और वह अपने पिता का खून पीने की बात करता दिखाई दे रहा है। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर लगी भीड़ में से किसी ने मामले की सूचना डायल 100 को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ़्तार 

खजुराहो एसडीपीओ नवीन दुबे ने बताया, “मृतक मनकू पाल की पीट-पीटकर हत्या करने की सूचना डायल 100 पर मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर मनकू पाल के शव को क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आरोपी युवक को मौके से गिरफ़्तार कर लिया गया है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। मृतक के परिजन सुरेंद्र पाल ने घटना की जानकारी पुलिस को दी थी।

यह भी पढ़ें – सगाई और प्री-वेडिंग शूट के बाद नहीं पसंद आया दूल्हा, दुल्हन ने दी सुपारी, शादी से पहले हत्या की साजिश, 5 गिरफ्तार