यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल : 33 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों के तबादले, वाराणसी के कमिश्नर बने सीएम योगी के सचिव

10 जिलों के डीएम बदले गए हैं, वहीं 8 डिप्टी एसपी का तबादला और 16 नए डिप्टी एसपी की तैनाती भी की गई

अखिलेश कुमार द्विवेदी : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार रात प्रशासनिक हलकों में हलचल मच गई, जब सरकार ने 33 आईएएस और 3 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। फेरबदल की इस बड़ी सूची में कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। इसके अलावा 10 जिलों के डीएम बदले गए हैं, वहीं 8 डिप्टी एसपी का तबादला और 16 नए डिप्टी एसपी की तैनाती भी की गई है।

यह भी पढ़ें : नेपाल सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में घुसा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

कौशल राज शर्मा बने मुख्यमंत्री योगी के सचिव

Major administrative reshuffle in UP: Transfer of 33 IAS and 3 IPS officers, Secretary of Varanasi became the Secretary of CM Yogi
फोटो : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

इस फेरबदल में सबसे बड़ी नियुक्ति वाराणसी मंडल के कमिश्नर कौशल राज शर्मा की रही है, जिन्हें अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव बनाया गया है। वाराणसी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, वहां की कमिश्नरी से सीधे सीएम सचिवालय तक पहुंचना प्रशासनिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

विशाल सिंह बने सूचना निदेशक

आईएएस विशाल सिंह को अब उत्तर प्रदेश का नया सूचना निदेशक नियुक्त किया गया है। राज्य की मीडिया और जनसंपर्क गतिविधियों को दिशा देने वाले इस पद पर उनकी नियुक्ति को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

  • 10 जिलों के डीएम बदले  
  • 8 डिप्टी एसपी के तबादले  
  • 16 नए डिप्टी एसपी नियुक्त

एडीजी स्तर पर भी बदलाव

आईपीएस अधिकारियों की बात करें तो भानु भास्कर को मेरठ जोन का एडीजी और संजीव गुप्ता को प्रयागराज जोन का नया एडीजी बनाया गया है। दोनों ही जोन राज्य के संवेदनशील और बड़े क्षेत्र माने जाते हैं।

अमित गुप्ता को परिवहन निगम का अध्यक्ष

आईएएस अमित गुप्ता, जो अभी प्रमुख सचिव परिवहन के पद पर कार्यरत हैं, उन्हें उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का अध्यक्ष भी बनाया गया है। इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार परिवहन व्यवस्था को एकीकृत और अधिक प्रभावी बनाना चाहती है।

यहां देखें लिस्ट : 

 

Major administrative reshuffle in UP: Transfer of 33 IAS and 3 IPS officers, Secretary of Varanasi became the Secretary of CM Yogi

Major administrative reshuffle in UP: Transfer of 33 IAS and 3 IPS officers, Secretary of Varanasi became the Secretary of CM Yogi

10 जिलों के डीएम बदले गए

फेरबदल में 10 जिलों के जिलाधिकारियों को भी बदला गया है, जिनमें कुछ प्रमुख जिलों के डीएम का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। यह बदलाव आगामी लोकसभा चुनावों और विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन की दृष्टि से किया गया है।

डिप्टी एसपी के तबादले और नई तैनाती

राज्य में 8 डिप्टी एसपी का तबादला किया गया है जबकि 16 नए डिप्टी एसपी की नियुक्ति की गई है। इन नियुक्तियों से कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किए जाने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : नेपाल सीमा पार कर अवैध रूप से भारत में घुसा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार