भागलपुर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हथियार और उपकरण बरामद

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी, कटकू उर्फ मो. शरीफ गिरफ्तार, पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट: अजय कुमार: भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस ऑपरेशन में भारी मात्रा में हथियार और हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। पुलिस ने मौके से एक संदिग्ध अपराधी मो. शरीफ उर्फ कटकू को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई ने इलाके में अवैध हथियार कारोबार की एक बड़ी कड़ी को उजागर कर दिया है।

यह भी पढ़ें : हरदा में सेक्स रैकेट चलाते पकड़े गए दो पुलिसकर्मी, कॉलोनीवासियों की सतर्कता से हुआ खुलासा

Mini gun factory busted in Bhagalpur, large quantity of weapons and equipment recovered

भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पर्दाफाश कर पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्रवाई SSP हृदयकांत के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई है।

उन्होंने बताया कि लगातार हो रही छिनतई और चोरी की घटनाओं के मद्देनजर इलाके के हॉटस्पॉट्स पर विशेष नजर रखी जा रही थी। इसी बीच पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट इलाके में अवैध हथियार बनाने का गोरखधंधा चल रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद विधि-व्यवस्था डीएसपी चंद्रभूषण की अगुवाई में एक विशेष टीम बनाई गई और छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से एक निर्मित देशी पिस्टल, दो अधबनी देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस, चार मैगजीन, तीन ड्रिल मशीनें और भारी मात्रा में हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल बरामद किया है।

Mini gun factory busted in Bhagalpur, large quantity of weapons and equipment recovered
पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मो. शरीफ उर्फ कटकू, पिता स्व. मो. जफर के रूप में की है। आरोपी घोरघट इलाके का निवासी है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड पहले से संदिग्ध रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शरीफ पूर्व में मुंगेर जिले से आर्म्स एक्ट के तहत जेल जा चुका है और सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में भी उस पर कई मामले दर्ज हैं।

थाना प्रभारी विवेक जायसवाल ने बताया कि यह अवैध फैक्ट्री लंबे समय से सक्रिय थी, जिसमें स्थानीय और बाहरी लोग शामिल थे। पुलिस इस पूरे नेटवर्क की परतें खोलने में जुटी है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा सके।

यह कार्रवाई न सिर्फ अवैध हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता है, बल्कि यह भी साबित करती है कि प्रशासन अपराध के खिलाफ कितनी सजगता से काम कर रहा है। पुलिस अब इस रैकेट के पीछे के पूरे नेटवर्क को उजागर करने की तैयारी में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : हरदा में सेक्स रैकेट चलाते पकड़े गए दो पुलिसकर्मी, कॉलोनीवासियों की सतर्कता से हुआ खुलासा