मुख़्तार अंसारी गैंग का ढाई लाख का ईनामी शूटर एनकाउंटर में ढेर

झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया कुख्यात अपराधी

रिपोर्ट : विजय कुमार पटेल

जमशेदपुर : झारखण्ड। उत्तर प्रदेश के कुख्यात अपराधी और मुख़्तार अंसारी गैंग के शूटर अनुज कन्नौजिया को झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया। अनुज पर ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित था और वह कई संगीन मामलों में वांछित था। पुलिस ने झारखंड के जमशेदपुर में हुई इस मुठभेड़ में उसे ढेर किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर से निकला धुआं, आनन-फानन में कराई गई लैंडिंग

कैसे हुआ एनकाउंटर?

Mukhtar Ansari gang's two and a half million prize shooter killed in encounter
फोटो : मुठभेड़ में मारा गया अनुज कन्नौजिया

झारखंड पुलिस और यूपी एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि अनुज कन्नौजिया जमशेदपुर में छिपा हुआ है। इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके को घेर लिया और उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान अपराधियों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें अनुज कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अनुज कन्नौजिया का आपराधिक इतिहास

अनुज कन्नौजिया मुख़्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य था और उस पर हत्या, रंगदारी, लूटपाट जैसे कई गंभीर अपराध दर्ज थे। यूपी पुलिस उसे लंबे समय से तलाश रही थी। पुलिस के अनुसार, वह गैंग के कई बड़े अपराधों में शामिल था और उसे पकड़ने के लिए कई बार अभियान चलाए गए थे, लेकिन वह हर बार बचकर निकल जाता था।

पुलिस का बयान

यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया, “हमारे पास पुख्ता जानकारी थी कि अनुज झारखंड में छिपा हुआ है। झारखंड पुलिस के साथ मिलकर हमने ऑपरेशन चलाया और उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया गया।”

गैंग के अन्य सदस्यों पर भी होगी कार्रवाई

Mukhtar Ansari gang's two and a half million prize shooter killed in encounter
फोटो : पुलिस मुठभेड़ में घायल घर के बाहर पड़ा अनुज कन्नौजिया

पुलिस अब मुख़्तार अंसारी गैंग के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी में है। सूत्रों के अनुसार, पुलिस जल्द ही गैंग के बाकी सदस्यों पर भी कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर से निकला धुआं, आनन-फानन में कराई गई लैंडिंग