मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस, 10 लाख का मुचलका भरने का आदेश
मुज़फ्फरनगर में 300 प्रदर्शनकारियों को दो-दो लाख का बांड भरने का आदेश कोर्ट ने दिया है। लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में लिखा हुआ है कि सुमैया राणा की तरफ से शांति भंग की पूर्ण संभावना बनी हुई है। नोटिस में कहा गया है कि क्यों ना शांति बनाए रखने के लिए उनसे 10 लाख के निजी बांड और 10-10 लाख की दो ज़मानत ली जाएं।
मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को नोटिस , 10 लाख का मुचलका भरने का आदेश
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : लखनऊ , उत्तर प्रदेश।
वक्फ बिल को लेकर घमासान मचा हुआ है। यह घमासान खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। वक्फ बिल लोकसभा और राज्यसभा दोनों में पास हो चुका है।
इसको राष्ट्रपति की मंजूरी भी मिल चुकी है।
वक्फ बिल ख़िलाफ़ अब 10 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में दायर हो चुकी है।
इसके बाद भी विरोध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश में विरोध करने वालों के ख़िलाफ़ कार्यवाही का सिलसिला भी जारी है।
मुज़फ्फरनगर में 300 प्रदर्शनकारियों को दो-दो लाख का बॉन्ड भरने का आदेश कोर्ट ने दिया है।
यह भी पढ़ें – मुजफ्फरनगर में पुलिस सिपाही की रहस्यमय मौत: रेलवे ट्रैक पर मिला शव, पास में सरकारी कार्बाइन भी बरामद
लखनऊ में मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को पुलिस ने नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में लिखा हुआ है कि सुमैया राणा की तरफ से शांति भंग की पूर्ण संभावना बनी ही हुई है।
नोटिस में कहा गया है कि क्यों ना शांति बनाए रखने के लिए 10 लाख के निजी बाॅन्ड और 10 – 10 लाख की दो ज़मानत ली जाएं।
आपको बता दें कि सुमैया राणा वक्फ बिल का विरोध कर रही है। सुमैया राणा को यह नोटिस पुलिस की तरफ से व्हाट्सएप पर भेजा गया है।
पुलिस की तरफ से भेजे गए नोटिस में 10 लाख के मुचलके की बात कही गई है।
इस मुचलके के ख़िलाफ़ सुमैया राणा कोर्ट जाने की तैयारी में है।
माना जा रहा है कि पुलिस के इस आदेश को सुमैया कोर्ट में चुनौती देगी। सुमैया के अलावा, उजमा परवीन और महेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया है।
आपको बता दें कि मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा का नाता समाजवादी पार्टी से हैं।
सुमैया राणा खासी एक्टिव नज़र आती है। सुमैया राणा इस समय सपा की एक प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता है। सुमैया राणा अपने बयानों और विरोध प्रदर्शनों के कारण खासी सुर्ख़ियों में बनी रहती है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पुलिस ने मून होटल से 22 साल के सौरभ मेहरा को पकड़ा