नशाखोर घर जमाई ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, चाकू से किए गिनकर वार
देवास के बागली के रहने वाले सुखलाल को शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिले, पत्नी और अपनी सास पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि सुखलाल अचानक शराब के नशे में घर पहुंचा था और पत्नी से शराब पीने के लिए रुपए की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ।
नशाखोर घर जमाई ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट , चाकू से किए गिनकर वार
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : इंदौर , मध्य प्रदेश ।
देवास के बागली थाना क्षेत्र में हत्या की एक वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति है। यहां एक युवक को शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिलें, तो अपनी पत्नी और सास को मौत के घाट उतार दिया। इस युवक ने दोनों की चाकू से हत्या कर दी।
जहां पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही सास को इलाज़ के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जहां इलाज के दौरान, उनकी मौत हो गई है। अब पुलिस हत्या के कारणों की जांच पड़ताल में जुटी है।
शराब के लिए पैसे नहीं देने पर पत्नी
और
सास की हत्या
देवास के बागली के रहने वाले सुखलाल को शराब पीने के लिए रुपए नहीं मिले, तो उसने पत्नी और सास पर चाकू से हमला कर दिया। बताया जाता है कि सुखलाल अचानक शराब के नशे में घर पहुंचा था और पत्नी से और शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था।
इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद वह किचन में रखा चाकू उठाकर लाया और पत्नी पर लगातार वार करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें – भागलपुर स्टेशन पर प्रेम का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी ने सरेआम भरी मांग… देखें Video
जब सुखलाल अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर रहा था, तो इसे सास ने देख लिया और बीच-बचाव करने पहुंची। नशे में चूर सुखलाल ने सास को भी नहीं बख्शा उस पर भी चाकू से हमला कर दिया।
इस दौरान सांस ने इसी तरह भागकर जान बचाई लेकिन वह भी घायल हो चुकी थी।
पत्नी के शरीर पर 14 जगहों पर मिलें घाव
इस मामले की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को लगी तो कुछ लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सुखलाल ने अपनी पत्नी पर तकरीबन 14 बार चाकू से वार किए। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर अपने दामाद से घायल हालत में भागी सास की हालत गंभीर होने पर इलाज़ के लिए इंदौर रेफर किया गया था।
जहां खुड़ैल थाना क्षेत्र में स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान, सास की भी मौत हो गई।
तीन बच्चों के साथ फरार
घटना के बाद सुखलाल अपने तीन बच्चों को लेकर मौके से फरार हो गया। इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है। बड़ी एडिशनल एसपी रूपेश द्विवेदी का कहना है कि मामले की काफ़ी बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही हैं। साथ ही हत्याकांड की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की तलाश की जा रही हैं।
यह भी पढ़ें – संभल में बीजेपी नेता के भाई की फैक्ट्री में चोरी की गाड़ियां काटने का खुलासा, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई