NZ vs PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हार! न्यूजीलैंड ने 115 रनों से हराया, सीरीज पर किया कब्जा
न्यूजीलैंड की दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान पस्त
NZ vs PAK: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने चौथे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को 115 रनों से करारी शिकस्त दी। इस धमाकेदार जीत के साथ कीवी टीम ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने जहां आक्रामक खेल दिखाया, वहीं गेंदबाजों ने पाकिस्तान को महज 105 रनों पर समेट दिया।
यह भी पढ़ें : 5 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, 85 साल का आरोपी गिरफ्तार
न्यूजीलैंड की धमाकेदार बल्लेबाजी, 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया

पाकिस्तान के कप्तान आगा सलमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय टीम के लिए महंगा साबित हुआ। न्यूजीलैंड के ओपनर्स टिम सेफर्ट (44 रन) और फिन एलन (50 रन) ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए महज 4 ओवरों में 59 रन जोड़ दिए।
टिम सेफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल थे। जबकि फिन एलन ने 20 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 6 चौके लगाए।
मध्यक्रम में मार्क चैपमैन (20 रन) और डेरिल मिशेल (29 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं। लेकिन असली धमाका किया कप्तान माइकल ब्रेसवेल (46 रन, 26 गेंदों, 2 छक्के, 5 चौके) ने, जिन्होंने अंत में तेज़ी से रन बटोरकर न्यूजीलैंड का स्कोर 221/6 तक पहुंचा दिया।
पाकिस्तान की बल्लेबाजी बुरी तरह लड़खड़ाई, 105 रन पर ढेर

ओपनर मोहम्मद हरीस (2) और हस्सन नवाज (1) जल्दी आउट हो गए। वहीं कप्तान आगा सलमान (1) भी फ्लॉप साबित हुए। जबकि मध्यक्रम में शादाब खान (1) और खुशदिल शाह (6) भी कुछ खास नहीं कर सके।
टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन अब्दुल समद (44 रन, 30 गेंदों, 5 चौके, 1 छक्का) ने बनाए, लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा सके।
न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी, जैकब डफी और फौल्कस का कहर
न्यूजीलैंड की शानदार गेंदबाजी ने पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
- जैकब डफी (4 ओवर, 20 रन, 4 विकेट) ने पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेज दिया।
- जकारी फौल्कस (4 ओवर, 25 रन, 3 विकेट) ने भी कहर बरपाया।
- जेम्स नीशम, ईश सोढ़ी और विल ओराउर्के ने भी 1-1 विकेट झटका।
इन सभी की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की पूरी टीम 15.3 ओवर में ही ढेर हो गई।
पाकिस्तान की करारी हार, न्यूजीलैंड ने सीरीज पर किया कब्जा
इस शानदार जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। अब पाकिस्तान के पास सीरीज बचाने का कोई मौका नहीं बचा है। पाकिस्तान की खराब बल्लेबाजी, कमजोर रणनीति और न्यूजीलैंड की बेहतरीन गेंदबाजी उनकी हार की सबसे बड़ी वजह बनी।
अब देखना होगा कि पाकिस्तान अपनी गलतियों से सबक लेकर अगले मैच में वापसी कर पाता है या नहीं।
यह भी पढ़ें : 5 साल की मासूम बच्ची से दरिंदगी, 85 साल का आरोपी गिरफ्तार