13 अप्रैल को पटना में गूंजेगी ‘हम पान हैं’ की आवाज, 15 लाख लोगों के जुटने का दावा
जातिगत आरक्षण की बहाली को लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ का महा आंदोलन, भागलपुर से जाएंगे 50 हजार लोग
रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर से लेकर पटना तक जातिगत आरक्षण की मांग को लेकर माहौल गर्म है। ‘हम पान हैं’ नारे के साथ अखिल भारतीय पान महासंघ बीते छह महीनों से आंदोलन कर रहा है। अब ये आंदोलन 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में विशाल सभा के रूप में तब्दील होने वाला है, जिसमें पूरे देश से लगभग 15 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। इस ऐतिहासिक सभा में भागलपुर से भी 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
संगठन के सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानु गुप्ता पान ने बताया कि 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाले ‘हम पान हैं’ महा आंदोलन में देशभर से 15 लाख लोग शामिल होंगे।
यह हैं आंदोलन के प्रमुख मुद्दे

जेपी आंदोलन से भी बड़ा होगा आंदोलन
इस मुद्दे को लेकर पिछले 6 महीनों से लगातार रैलियां की जा रही हैं। दिल्ली में भी एक बड़ी सभा हो चुकी है, जहां अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब 13 अप्रैल को पटना की सभा को जेपी आंदोलन से भी बड़ा बताया जा रहा है।
प्रचार रथ का हुआ उद्घाटन
भागलपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रचार रथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। यह रथ जिले के अलग-अलग इलाकों जैसे कहलगांव और सुल्तानगंज होते हुए गांव-गांव जाकर लोगों को 13 अप्रैल की सभा के लिए जागरूक करेगा। इस प्रचार अभियान में पंचायत और जिला स्तर के सदस्य भी शामिल रहेंगे।
नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं
इस मौके पर सोशल मीडिया संगठन का भी विस्तार किया गया। संजीव राव को प्रदेश उपाध्यक्ष, निशांत दास को जिला अध्यक्ष, बंटी दास, कुंदन भारती, शेखर तांती को जिला सदस्य बनाया गया।
सभा स्थल तक पहुंचने के अनोखे तरीके
इस बार सभा में शामिल होने के लिए लोग सिर्फ बसों और ट्रेनों से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर, नाव और स्टीमर से भी गांधी मैदान पहुंचेंगे। यह अब तक के किसी भी जातिगत आंदोलन से बड़ा और ऐतिहासिक साबित हो सकता है।