13 अप्रैल को पटना में गूंजेगी ‘हम पान हैं’ की आवाज, 15 लाख लोगों के जुटने का दावा

जातिगत आरक्षण की बहाली को लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ का महा आंदोलन, भागलपुर से जाएंगे 50 हजार लोग

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर से लेकर पटना तक जातिगत आरक्षण की मांग को लेकर माहौल गर्म है। ‘हम पान हैं’ नारे के साथ अखिल भारतीय पान महासंघ बीते छह महीनों से आंदोलन कर रहा है। अब ये आंदोलन 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में विशाल सभा के रूप में तब्दील होने वाला है, जिसमें पूरे देश से लगभग 15 लाख लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है। इस ऐतिहासिक सभा में भागलपुर से भी 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: “उठ न रे भाय…” कहते रह गए दोस्त और हमेशा के लिए सो गया अभिषेक

On April 13, the voice of 'Hum Pan Hai' will resonate in Patna, claim to gather 15 lakh people

जातिगत आरक्षण की बहाली को लेकर अखिल भारतीय पान महासंघ ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। शनिवार को भागलपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुभाष तांती रहे, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री राजीव कुमार स्थानीय समाजसेवी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संगठन के सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानु गुप्ता पान ने बताया कि 13 अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में होने वाले ‘हम पान हैं’ महा आंदोलन में देशभर से 15 लाख लोग शामिल होंगे।

यह हैं आंदोलन के प्रमुख मुद्दे

On April 13, the voice of 'Hum Pan Hai' will resonate in Patna, claim to gather 15 lakh people
ज्ञानु गुप्ता ने कहा कि तांती-ततवा समाज को पहले SC (अनुसूचित जाति) में आरक्षण प्राप्त था, लेकिन बाद में इसे OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग) में डाल दिया गया, जिससे समाज के युवाओं की नौकरी और शिक्षा पर असर पड़ा। BPSC (बिहार लोक सेवा आयोग) के रिजल्ट रोके गए, मेडिकल और इंजीनियरिंग एडमिशन में रुकावटें आईं, जिससे छात्रों में नाराजगी फैली।

जेपी आंदोलन से भी बड़ा होगा आंदोलन

इस मुद्दे को लेकर पिछले 6 महीनों से लगातार रैलियां की जा रही हैं। दिल्ली में भी एक बड़ी सभा हो चुकी है, जहां अखिल भारतीय पान महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। अब 13 अप्रैल को पटना की सभा को जेपी आंदोलन से भी बड़ा बताया जा रहा है।

प्रचार रथ का हुआ उद्घाटन

भागलपुर में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान प्रचार रथ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। यह रथ जिले के अलग-अलग इलाकों जैसे कहलगांव और सुल्तानगंज होते हुए गांव-गांव जाकर लोगों को 13 अप्रैल की सभा के लिए जागरूक करेगा। इस प्रचार अभियान में पंचायत और जिला स्तर के सदस्य भी शामिल रहेंगे।

नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

इस मौके पर सोशल मीडिया संगठन का भी विस्तार किया गया। संजीव राव को प्रदेश उपाध्यक्ष, निशांत दास को जिला अध्यक्ष, बंटी दास, कुंदन भारती, शेखर तांती को जिला सदस्य बनाया गया।

सभा स्थल तक पहुंचने के अनोखे तरीके

On April 13, the voice of 'Hum Pan Hai' will resonate in Patna, claim to gather 15 lakh peopleइस बार सभा में शामिल होने के लिए लोग सिर्फ बसों और ट्रेनों से नहीं, बल्कि हेलीकॉप्टर, नाव और स्टीमर से भी गांधी मैदान पहुंचेंगे। यह अब तक के किसी भी जातिगत आंदोलन से बड़ा और ऐतिहासिक साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: “उठ न रे भाय…” कहते रह गए दोस्त और हमेशा के लिए सो गया अभिषेक