
बहराइच की राइस मिल में दर्दनाक हादसा: दम घुटने से 5 मजदूरों की मौत, 3 गंभीर
राजगढ़िया राइस मिल के ड्रायर में निकले जहरीले धुएं से बेहोश हुए मजदूर, परिजनों ने मिल मालिक पर लगाए गंभीर आरोप
अतुल त्रिपाठी : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। दरगाह इलाके की राजगढ़िया राइस मिल के गोदाम में आग लगने से वहां काम कर रहे मजदूरों की जान पर बन आई। दम घुटने से 5 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। अस्पताल में अफरातफरी का माहौल है और मृतकों के परिवार में कोहराम मचा है।
यह भी पढ़ें : आतंक के सामने नहीं झुकेगा भारत, पाक परस्त साजिशें होंगी नाकाम – सिद्धार्थ नाथ सिंह

बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र स्थित राजगढ़िया फूड्स नाम की राइस मिल में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। आग लगते ही गोदाम में रखा चावल का भूसा सुलगने लगा और वहां से जहरीला धुआं निकलने लगा। बताया जा रहा है कि मिल के ड्रायर में कुछ खराबी के बाद मालिक ने मजदूरों को जबरदस्ती अंदर भेजा था। इसी दौरान आठ मजदूर धुएं की चपेट में आ गए और बेहोश होकर गिर पड़े।
आनन-फानन में उन्हें निजी वाहनों से जिला मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पांच मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य की हालत गंभीर है और उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
मृतकों की पहचान
- गफ्फार अली (40), निवासी कन्नौज
- बबलू (28), निवासी कन्नौज
- रजनीश (35),
- हूर (50), निवासी श्रावस्ती
- बिट्टू शाह (30), निवासी बिहार
घायल मजदूरों में सुखदेव, देवी प्रसाद और सुरेंद्र शुक्ला का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।
घायलों की आपबीती

प्रशासन और दमकल की प्रतिक्रिया
हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम मोनिका रानी, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। डीएम ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।
अग्निशमन अधिकारी विशाल गोंड ने बताया, “राजगढ़िया फूड्स में आग की सूचना मिलते ही हमने दो दमकल गाड़ियां भेजीं। ड्रायर से धुआं निकल रहा था, जहां आठ मजदूर चढ़े थे और वहीं बेहोश हो गए। हमारी टीम ने उन्हें बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल भिजवाया।”
परिजनों का आरोप
मृतकों के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि राइस मिल मालिक ने जबरदस्ती मजदूरों को ड्रायर देखने भेजा, जबकि वहां धुएं से दम घुटने की आशंका थी। इस लापरवाही ने पांच परिवारों से उनके घर के कमाऊ सदस्य छीन लिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संज्ञान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के संकेत भी दिए हैं।
जांच और कार्रवाई जारी
पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है। राइस मिल में लापरवाही की जांच कराई जा रही है और मालिक की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है।
यह भी पढ़ें : आतंक के सामने नहीं झुकेगा भारत, पाक परस्त साजिशें होंगी नाकाम – सिद्धार्थ नाथ सिंह