भागलपुर के नाथनगर में ट्रैक्टर से गिरने से बच्चे की दर्दनाक मौत, भाई गंभीर रूप से घायल

रसीदपुर दियारा गांव के पास हुआ हादसा, घायल नीरज को गंभीर हालत में भागलपुर रेफर किया गया

रिपोर्ट : अमित कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड के रसीदपुर दियारा गांव के समीप सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें ट्रैक्टर से गिरने के कारण तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक 12 वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया है। गांव में इस घटना के बाद शोक का माहौल है।

यह भी पढ़ें : सीमा क्षेत्र में संचालित चार अनाधिकृत मदरसे सीज़, सुरक्षा कारणों से हुई कड़ी कार्रवाई

खेलते समय हुआ दर्दनाक हादसा

Painful death of a child after falling from a tractor in Nathanagar, Bhagalpur, brother seriously injure
फोटो : हादसे के बाद घटनास्थल पर रोते विलखते परिजन और जाँच करती पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार अजमेरीपुर विषहरी स्थान निवासी विनोद मंडल के मंझले पुत्र प्रियांशु कुमार (12) अपने भाइयों मनीष और नीरज के साथ ट्रैक्टर पर सवार था। अचानक असंतुलन बिगड़ने से तीनों बच्चे ट्रैक्टर से नीचे गिर गए। इस हादसे में प्रियांशु की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया। संयोगवश मनीष बाहर था, जिससे वह बच गया।

गंभीर रूप से घायल नीरज को भागलपुर रेफर

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल नीरज को तुरंत नाथनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

गांव में पसरा मातम, पुलिस ने शुरू की जांच

Painful death of a child after falling from a tractor in Nathanagar, Bhagalpur, brother seriously injure
फोटो : घटना स्थल पर जुटी भीड़

हादसे की खबर फैलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। तीनों बच्चे सगे भाई थे और प्रियांशु तीन भाई-बहनों में मंझला था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : सीमा क्षेत्र में संचालित चार अनाधिकृत मदरसे सीज़, सुरक्षा कारणों से हुई कड़ी कार्रवाई