पापा आकर समझा दो नहीं तो मार डालेंगे, बैतूल में बेटी ने सुनाया दर्द फिर कर ली आत्महत्या
मामला आमला थाना क्षेत्र के रंभाखेड़ी गांव का है। मृतका कंचन के पिता मीरचंद साहू के अनुसार, बेटी ने फोन करके बुलाया था कि पापा यहां परिवार वाले मुझे मार रहे हैं। आकर इन्हें समझा दो नहीं तो मुझे मार डालेंगे। मैं उसके घर पहुंचा और बेटी को कुछ दिनों के लिए मायके चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। दामाद बबलू ने मेरे साथ बदतमीजी भी की। उसने कहा तुम यहां से चले जाओ, मैं सब देख लूंगा।
पापा आकर समझा दो नहीं तो मार डालेंगे, बैतूल में बेटी ने सुनाया दर्द फिर कर ली आत्महत्या
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : बैतूल : मध्य प्रदेश
आमला थाना क्षेत्र में एक आत्महत्या से जुड़ा मामला सामने आया है। आरोपी की ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर विवाहिता ने अपनी जान दे दी। मृतका के पिता ने अपनी बेटी कंचन साहू की मौत के बाद अपने दामाद बबलू साहू और उसके माता-पिता पर हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। उसका कहना है कि परिजन के बयानों के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएंगी। वहीं मृतका उनके पिता ने बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास की बात कही है।
यह भी पढ़ें – आतिशी को दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, कालकाजी सीट से निर्वाचन को चुनौती का मामला।
- पिता ने बेटी के मायके चलने को कहा,लेकिन वह नही मानी
मामला आमला थाना क्षेत्र के रंभाखेड़ी गांव का है। मृतका कंचन के मीरचंद साहू के अनुसार, बेटी ने फोन करके बुलाया था कि पापा यहां परिवार वाले मुझे मार रहे हैं। आकर इन्हें समझा दो नहीं तो मुझे मार डालेंगे।
मैं उसके घर पर पहुंचा और बेटी को कुछ दिनों के लिए मायके चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। दामाद बबलू ने मेरे साथ बत्तमीजी की।
उसने कहा तुम यहां से चले जाओ, मैं सब देख लूंगा। शाम को मुझे फोन आया कि तुम्हारी बेटी नहीं रही। कंचन ने परिवार वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली।
मीरचंद साहू ने बेटी के ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वह कंचन को बहुत प्रताड़ित करते थे। कई बार उसको करने की धमकी दी और घर से भी निकाल दिया था। मीरचंद ने बताया कि उन्होंने बेटी को बहुत समझाया और घर साथ चलने को कहा, लेकिन वह नहीं मानी और बोली मुझे पति के साथ ही रहना है। मीरचंद बार-बार यही कह रहे हैं कि अगर बेटी उनके साथ वापस आई होती, तो वह आज जिंदा होती।
मामले को लेकर टीआई सत्य प्रकाश सक्सेना कहा ने कहा, विवाहित के मौत के मामले की जांच एसडीओपी कर रहे हैं। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएंगी।
यह भी पढ़ें – भागलपुर में पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों की जुटी भीड़… देखें Video