पिता की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ़्तार, ज़रा सी बात पर कर दिया था मर्डर
घटना के दौरान, बदाराम के शरीर से काफ़ी ख़ून बह गया। उनकी पत्नी और बेटी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाने लगी। लेकिन रास्ते में ही बदाराम ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन उसे घर लेकर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना मिलती है गिरवर चौकी प्रभारी कैलाश चंद्र पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे।
पिता की हत्या करने वाला आरोपी पुत्र गिरफ़्तार , ज़रा सी बात पर कर दिया था मर्डर
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : सिरोही , राजस्थान।
जिले के आबू रोड सदर थाना क्षेत्र के भक्योरजी गांव में पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ़्तार कर लिया है। सदर थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि भक्योरजी निवासी बदाराम गरासिया 50 वर्ष, रविवार सुबह परिवार के साथ खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। जबकि उनके पुत्र पदमाराम 22 वर्ष घर पर था।
पिता बदाराम ने उसे डांटते हुए खेत में चलने को कहा, जिससे पुत्र आक्रोशित हो गया और उसने गुस्से में पीठ पर चाकू से हमला कर दिया।
घटना के दौरान, बदाराम के शरीर से काफ़ी खून बह गया। उनकी पत्नी और बेटी मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाने लगी, लेकिन रास्ते में ही बदाराम ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसे परिजनों से घर लेकर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही गिरवर चौकी प्रभारी कैलाश चंद पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद सीओ गोमाराम और सदर थाना अधिकारी दर्शन सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। सिरोही से मोबाइल इन्वेस्टिगेशन टीम ने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए है।
आरोपी को जंगल से पकड़ा
पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की और सोमवार सुबह भक्योरजी के जंगल में पदमाराम को हिरासत में लेकर थाना लाया, जहां उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी की गिरफ़्तारी में थाना अधिकारी दर्शन सिंह और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
यह भी पढ़ें – ट्रांसफर को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश, सरकार के तर्क से मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सहमत