डांस प्रोग्राम में स्टेज पर बैठे दिखे पुलिसकर्मी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप…. देखें Video
सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में अश्लीलता, बुद्धूचक थाने के दो एसआई डांस का वीडियो बनाते दिखे अपने मोबाइल कैमरे में
रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल अंतर्गत बुद्धूचक थाना क्षेत्र में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला, जिससे कानून के रखवालों की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बुद्धूचक थाना के दो एसआई स्टेज पर बार बालाओं के डांस का आनंद लेते और वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम थाना से महज सौ मीटर की दूरी पर आयोजित हुआ था।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन
सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर चला अश्लील डांस

मिली जानकारी के अनुसार बुद्धूचक मध्य विद्यालय के प्रांगण में ‘शिशु नाट्यकला परिषद’ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर एक डांस प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें बार बालाओं ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर दीं। यही नहीं, उसी दिन बुद्धूचक गांव में ग्रामीणों ने भी दूसरा ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित किया।
स्टेज पर पुलिसकर्मियों की मौजूदगी ने खड़े किए सवाल
थाना से कुछ ही दूरी पर चल रहे डांस प्रोग्राम में बुद्धूचक थाना के दो एसआई—हरिनारायण साह और चंद्रशेखर साहनी—स्टेज पर बैठे नजर आए। वे न सिर्फ डांस देख रहे थे, बल्कि मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। इसी मंच पर गोघट्टा पंचायत के मुखिया लालू प्रसाद भी मौजूद थे। यह दृश्य कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
प्रशासन ने पल्ला झाड़ा, जांच की बात कही
इस पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नितेश्वर पांडेय ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन अब वे इस पर जांच करवाएंगे। वहीं बुद्धूचक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि पुलिस विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर गई थी। हो सकता है मानवीय भूलवश अधिकारी स्टेज पर बैठ गए हों।
स्थानीय लोगों में नाराजगी

नोट: यह खबर वायरल वीडियो पर आधारित है, जिसकी पुष्टि संबंधित चैनल नहीं करता। प्रशासनिक जांच के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल का प्रदर्शन