प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को आएंगे काशी, देंगे हजारों करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस राजातालाब मेहंदी गंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांसिट हॉस्टल, रामनगर पुलिस बैरक, गुरु में तैयार राजकीय पॉलिटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूरी 19 योजनाएं जनता को सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को आएंगे काशी , देंगे हजारों करोड़ की सौगात
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : वाराणसी , उत्तर प्रदेश ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी तीन से चार घंटे काशी में रहेंगे।
11 अप्रैल की सुबह 9:30 बजे काशी आएंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी राजातालाब क्षेत्र के मेहंदी गंज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही हज़ारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री की जनसभा में वाराणसी के लगभग 50,000 से अधिक लोग रहेंगे।
इनमें प्रबुद्ध वर्ग, महिलाएं, किसान, व्यापारी और छात्र आदि शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के इस संभावित दौरे को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें – कबीरधाम मुस्तफाबाद में संघ प्रमुख मोहन भागवत का प्रेरणादायक संदेश: आत्मशुद्धि से राष्ट्रशुद्धि की ओर बढ़ें
प्रधानमंत्री मोदी 3800 करोड़ से ज्यादा की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करेंगे। यहां प्रधानमंत्री राजातालाब- मेहंदीगंज मैं जनसभा को संबोधित करेंगे।
साथ ही जनसभा स्थल से ही पुलिस लाइन परिसर में तैयार ट्रांजिट हॉस्टल , रामनगर पुलिस बैरक, कुरू मैं तैयार राजकीय पॉलिटेक्निक समेत 1629.13 करोड़ की लागत से पूरी 19 परियोजनाएं जनता को सौंपेंगे।
प्रधानमंत्री बाबतपुर के पास एन एच – 31 अंडर पास टनल , यूनिटी मॉल समेत 2255.05 करोड़ की लागत वाली 25 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने कुल 380 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने जा रहे हैं।
तैयारियों में जुटा प्रशासन
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10:00 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
लगभग ढाई घंटे तक यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा और परियोजनाओं के लोकार्पण के साथ ही जीआई उत्पादों को प्रमाण पत्र संघ विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों को लाभान्वित करेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब तैयारियां तेज़ हो गई है। जनसभा स्थल पर जर्मन हैंगर लगाए जाने लगा है। साफ- सफाई , रंगाई-पुताई , पार्किंग आदि का निर्माण भी शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें – अभिनेता सलमान की मूवी ” सिकंदर” का विलेन वाकई में विलेन निकला