प्रयागराज महाकुंभ 2025, जो श्रद्धालु नहीं आ सकें, उनके तीर्थ पुरोहित डिजिटल के माध्यम से करेंगे कल्पवास।

प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों ने भी पहले से ही अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी। तेज़ी से बदलते दौर में तीर्थ पुरोहितों ने अब डिजिटल पेमेंट लेना शुरू कर दिया है। पंडो के पास देश-विदेश से संगम क्षेत्र में रोजाना हजारों जजमान पहुंच रहे हैं। हर साल लगने वाले माघ मेला और अर्ध कुंभ और कुंभ में हज़ारों की संख्या में कल्पवासी भी पहुंचते हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार प्रयागराज (उत्तर प्रदेश )।

महाकुंभ 2025 में पहली बार व्यापक स्तर पर डिजिटल तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। जिसे श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित अनुभव मिल रहा है। गूगल मैप्स के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की ट्रेनिंग की जा रही है। इससे किसी भी स्थान की सटीक जानकारी प्राप्त करना पहले से कहीं अधिक सरल हो गया है।

वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज के तीर्थ पुरोहितों ने भी पहले से ही तैयारियां करनी शुरू कर दी थी। तेजी से बदलते इस दौर में पुरोहितों ने अब डिजिटल पेमेंट लेना शुरू कर दिया है। पंडो के पास देश-विदेश से संगम क्षेत्र में रोजाना हज़ारों जजमान पहुंच रहे हैं। हर साल लगने वाले माघ मेला और अर्ध कुंभ और कुंभ में हज़ारों की संख्या में कल्पवासी भी पहुंचते हैं।

महाकुंभ में इस बार लगभग 40 से 50 करोड़ लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में आने वाले जजमान या कल्पवासियों को अपने तीर्थ पुरोहित तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं हो, इसके लिए डिजिटल तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है।

प्रयागराज के तीर्थ पुरोहित ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दिव्य कुंभ और भव्य कुंभ व डिजिटल कुंभ के जरिए हम लोग भी उनके संदेश को मानते हुए अपने लोकेशन की डिजिटल मैपिंग कर दी है। मुन्ना लाल पांडा कराही वाले संगम में दिख रहें हैं। हम लोग प्रधानमंत्री के डिजिटल कुंभ के मार्ग को साकार करते हुए, दक्षिणा लेते हुए भी ऑनलाइन एप का सहारा ले रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने बारकोड भी दिया है। उससे लोकेशन पर बड़ी आसानी से पहुंचा जा सकता है। स्कैन करते ही सभी सेक्टरों का लोकेशन उनके पास पहुंचाया जा रहा है। हम लोग व्हाट्सएप्प के जरिए फेसबुक के जरिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। लोगों को बुलाने के लिए हम लोग अपना मौजूदा लोकेशन भेज रहे हैं। इससे आने वाले लोगों को और हम लोगों को भी सहूलियत हो रही है। बार-बार फ़ोन भी नहीं करना पड़ रहा है। श्रद्धालु से सकुशल हमारे पास पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़ें – पुलिस अधीक्षक नगर मुज़फ्फरनगर द्वारा थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त विवेचकों का अर्दली रूम किया गया, गुणवत्ता पूर्वक विवेचनाओं का निस्तारण।