प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी की निधि तिवारी को बनाया अपना प्राइवेट सेक्रेटरी

काशी की बेटी को बड़ी ज़िम्मेदारी

विजय कुमार पटेल : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अधिकारी निधि तिवारी को अपना प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त कर एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने इसके लिए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्या में बड़ा खुलासा, लूट के इरादे से मारी गई थी गोली

जानिए कौन हैं निधि तिवारी?

Prime Minister Narendra Modi made Varanasi's Nidhi Tiwari his private secretary
फोटो : IFS निधि तिवारी

निधि तिवारी 2014 बैच की इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में उप सचिव के रूप में कार्यरत थीं। उन्हें नवंबर 2022 में पीएमओ में उप सचिव बनाया गया था। इससे पहले वे विदेश मंत्रालय (MEA) के निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के डिवीजन में अवर सचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं।

वाराणसी से दिल्ली तक का सफर

वाराणसी के महमूरगंज की रहने वाली निधि तिवारी ने 2013 की सिविल सेवा परीक्षा में 96वीं रैंक हासिल की थी। तैयारी के दौरान वे वाराणसी में ही असिस्टेंट कमिश्नर (कॉमर्शियल टैक्स) के पद पर तैनात थीं। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।

2014 बैच के अफसरों का बढ़ता प्रभाव

निधि तिवारी की इस नई तैनाती के साथ ही 2014 बैच के अधिकारियों का प्रभाव केंद्र सरकार में बढ़ता दिखाई दे रहा है। इससे पहले 2014 बैच के ही IAS अधिकारी पवन यादव को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का प्राइवेट सेक्रेटरी नियुक्त किया गया था।

काशी के लिए गर्व का पल

निधि तिवारी की इस उपलब्धि से वाराणसी की जनता में खुशी की लहर है। यह नियुक्ति न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है। प्रधानमंत्री मोदी के इस फैसले को वाराणसी के लोगों के लिए एक उपहार के रूप में देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: एयरफोर्स के चीफ इंजीनियर की हत्या में बड़ा खुलासा, लूट के इरादे से मारी गई थी गोली