प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से 33 कॉलेजों की संबद्धता रद्द
पिछले तीन वर्षों से कोई दाखिला नहीं
रिपोर्ट : राजीव कृष्ण श्रीवास्तव : प्रयागराज। प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भइया) राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रयागराज, फतेहपुर, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ के 33 महाविद्यालयों की संबद्धता समाप्त कर दी गई है। इन कॉलेजों में पिछले तीन वर्षों से कोई दाखिला नहीं हो रहा था, जिससे इनका संचालन महज कागजों पर ही चल रहा था।
यह भी पढ़ें : देशभर में धूमधाम से मना ईद-उल-फितर, अमन और भाईचारे की मांगी दुआएं
तीन वर्षों से प्रवेश ठप, कॉलेजों का संचालन सिर्फ कागजों पर
कार्य परिषद ने दी मंजूरी, संबद्धता समाप्त
जांच के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इन कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का निर्णय लिया। इस निर्णय पर विश्वविद्यालय की कार्य परिषद ने भी अपनी मुहर लगा दी है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि इन कॉलेजों को सत्र 2025-26 से नए दाखिले लेने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई कॉलेज पुनः संबद्धता चाहता है, तो उसे नए सिरे से आवेदन करना होगा, जिस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
छात्रों को दूसरे महाविद्यालयों में किया जाएगा शिफ्ट
इन कॉलेजों में पारंपरिक पाठ्यक्रमों जैसे बीए और एमए का संचालन किया जाता था। जिन कॉलेजों में बहुत ही सीमित संख्या में छात्र बचे हैं, उन्हें उनकी सुविधा के अनुसार अन्य महाविद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा, ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
छात्रों के हित में लिया गया निर्णय
कुलपति ने स्पष्ट किया कि यह निर्णय छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखना है, और गैर-कार्यशील महाविद्यालयों को संबद्धता देना उचित नहीं होगा।
यह भी पढ़ें : देशभर में धूमधाम से मना ईद-उल-फितर, अमन और भाईचारे की मांगी दुआएं