होमगार्ड भर्ती में नवगछिया के 7 प्रखंडों को शामिल नहीं करने पर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन… देखें Video
एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, भर्ती प्रक्रिया में संशोधन की मांग
रिपोर्ट : अमित कुमार : नवगछिया : बिहार। बिहार गृहरक्षावाहिनी (होमगार्ड) की भर्ती प्रक्रिया में नवगछिया के 7 प्रखंडों को शामिल नहीं किए जाने के विरोध में शुक्रवार को सैकड़ों अभ्यर्थियों ने एसडीओ कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी युवाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि नवगछिया के प्रखंडों को भी इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाए।
अभ्यर्थियों ने सौंपा ज्ञापन, भर्ती में समान अवसर की मांग

प्रदर्शन के दौरान अभ्यर्थियों ने एसडीओ को हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा और आग्रह किया कि नवगछिया के सभी 7 प्रखंडों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाए। उनका कहना था कि इस क्षेत्र को भर्ती प्रक्रिया से बाहर रखने के कारण स्थानीय युवाओं को सरकारी नौकरी के इस मौके से वंचित होना पड़ रहा है।
भागलपुर जिले में 666 पद, लेकिन नवगछिया के लिए कोई अवसर नहीं

अभ्यर्थियों ने बताया कि भागलपुर जिले के लिए कुल 666 रिक्तियां जारी की गई हैं, लेकिन नवगछिया के प्रखंडों को इनमें शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने इसे क्षेत्र के युवाओं के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि यह फैसला उनके भविष्य को प्रभावित करेगा और उनके रोजगार के अवसर सीमित कर देगा।
अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो होगा उग्र आंदोलन
प्रदर्शनकारी युवाओं ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया और नवगछिया को भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सिर्फ नौकरी के अवसरों की नहीं, बल्कि समान अधिकार की भी है।