पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा – अखिलेश यादव मुगलिया शासक के आख़िरी शासक थे, आंदोलन पर कहीं बड़ी बात
राणा सांगा विवाद पर संगीत सोम ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन को मोहरा बनाया जा रहा है। अखिलेश सरकार में बदमाशों को बना दी जाती थी। सांसद रामजीलाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि यह बयान अखिलेश यादव का है। अखिलेश यादव को इसका बड़ा परिणाम भुगतना होंगा।
पूर्व विधायक संगीत सोम ने कहा – अखिलेश यादव मुगलिया शासक के आख़िरी शासक थे , आंदोलन पर कहीं बड़ी बात
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : सहारनपुर , उत्तर प्रदेश।
वर्ष 2012 में देवबंद के मीरगपुर गांव के मानकी मंदिर में हुई पंचायत के मामले में सरधना से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम सोमवार को सहारनपुर की एसपी , एमएलए कोर्ट में पेश हुए संगीत सोम ने राणा सांगा विवाद पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला और आंदोलन को लेकर भी टिप्पणी की।
संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव की मुगलिया सरकार ने उन पर मुक़दमा दर्ज़ किया था। पहले यह मुकदमा देवबंद कोर्ट में चल रहा था। जिसे सहारनपुर ट्रांसफर कर दिया गया था।
यह भी पढ़ें – तकनीक सिर्फ लैब तक नहीं, आमजन के जीवन से जुड़नी चाहिए: सीएम योगी
राणा सांगा विवाद पर संगीत सोम ने कहा कि सांसद रामजीलाल सुमन को मोहरा बनाया जा रहा है। अखिलेश सरकार में बदमाशों को पनाह दी जाती थी। सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर कहा कि यह बयान अखिलेश यादव का है।
अखिलेश यादव को इसका बड़ा परिणाम भुगतना होंगा। यहां तक की एक दिन माफ़ी भी मांगनी पड़ेगी।
संगीत सोम ने कहा कि अखिलेश यादव मुगल शासक के आख़िरी शासक थे, सनातनी आपस में नहीं लड़ेंगे।
मीडिया ने राम गोपाल को लेकर कहा कि वह कह रहे हैं कि ईद के बाद आंदोलन होंगा। इस पर संगीत सोम ने कहा कि आप आंदोलन करके देखिए यह सनातनी दौड़ा- दौड़ाकर मारेंगे।
यह भी पढ़ें – राम नवमी पर हादसे, कर्नाटक में तीन महिलाओं की मौत, नागपुर में बुजुर्ग ने तोड़ा दम