लखनऊ में स्पा सेंटर पर छापेमारी: थाईलैंड की छह युवतियां पकड़ी गईं, अवैध कामकाज का खुलासा
सुशांत गोल्फ सिटी के स्काई लैंड प्लाजा में चल रहा था स्पा सेंटर, पुलिस ने विदेशी युवतियों को बिना वैध दस्तावेज काम करते पकड़ा
विजय कुमार पटेल : लखनऊ। लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में स्थित स्काई लैंड प्लाजा के एक स्पा सेंटर पर बीती रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान थाईलैंड की छह युवतियां स्पा में काम करती हुई पाई गईं। पुलिस को न तो उनके पास वैध दस्तावेज मिले और न ही स्पा की संचालिका के पास कानूनी अनुमति थी। इस मामले में विदेशी नागरिक अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

आपको बताते चलें कि बीती रात लखनऊ पुलिस और फॉरेन अफेयर्स अधिकारियों की संयुक्त टीम ने स्काई लैंड प्लाजा के ब्लू बेरी स्पा सेंटर पर छापा मारा। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में छह थाईलैंड की युवतियां पकड़ी गईं, जो वहां बतौर स्पा थैरेपिस्ट काम कर रही थीं।
पूछताछ में पता चला कि सभी युवतियां भारत में बिजनेस वीजा पर आई थीं। लेकिन उन्होंने लखनऊ में निवास, कामकाज और पहचान से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म में नहीं भरी थी। पुलिस को उनके पास किसी तरह के वैध कामकाज के कागजात भी नहीं मिले।
डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल के अनुसार, इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। साथ ही, स्पा सेंटर की संचालिका सिमरन सिंह जो वाराणसी की रहने वाली हैं, उनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि स्पा केंद्र बिना किसी अधिकृत अनुमति और नियमानुसार पंजीकरण के चल रहा था।

फिलहाल, थाईलैंड की इन युवतियों के पासपोर्ट वैध पाए गए हैं, लेकिन वीजा की समय सीमा समाप्त हुई है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सभी युवतियों को भारत छोड़ने का नोटिस जारी किया गया है। साथ ही विदेशी नागरिक कानून के तहत आगे की कानूनी प्रक्रिया चलाई जा रही है।