राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पुलिस ने मून होटल से 22 साल के सौरभ मेहरा को पकड़ा
इन वीडियो की सर्वाधिक डिमांड जर्मनी, दुबई सहित कई खाड़ी देशों में है। काफ़ी वीडियो ऐसी है जो वीडियो कॉलिंग पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके बनाई गई है। टेलीग्राम पर चैनल बनाकर बेचता था यह वीडियो। सौरभ ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर टेलीग्राम चैनल का लिंक पोस्ट किया हुआ था।
राजस्थान की श्रीगंगा नगर में पुलिस ने मून होटल से 22 साल के सौरभ मेहरा को पकड़ा
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : राजस्थान ।
राजस्थान के श्री गंगा नगर में पुलिस ने मून होटल से 22 साल क सौरभ मेहरा व एक युवती को अरेस्ट किया।
इन दोनों को अरेस्ट करने के बाद पता चला कि सौरभ बच्चों की पॉर्न वीडियो उन देशों में ऑनलाइन बेचता है, जहां पॉर्न वीडियो पर प्रतिबंध है।
उसके मोबाइल से बच्चों की 1500 वीडियो मिली।
यह भी पढ़ें – बांके बिहारी मंदिर में लाखों की चोरी, बैंक कर्मी रंगेहाथ पकड़ा गया
इन वीडियो की सर्वाधिक डिमांड जर्मनी, दुबई सहित कई अन्य खाड़ी देशों में है।
काफ़ी वीडियो ऐसी है जो वीडियो कॉलिंग पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग करके बनाई गई है।
टेलीग्राम पर चैनल बनाकर बेचता था वीडियो
सौरभ मेहरा ने अपने इंस्टाग्राम खाते पर टेलीग्राम चैनल का लिंक पोस्ट किया हुआ था। जिसमें वीडियो के दाम साइज के हिसाब से लिए जाते थे।
यानी 1 से 10 GB तक साइज 16 डॉलर, 10 से 30 GB के 26 व 1 TB वीडियो की क़ीमत 98 डॉलर लिखी गई थी।
पैसा pay pal के माध्यम से वसूलता था। यह काम वह लॉक डाउन से कर रहा था।
उसने कोरोना काल को आपदा में अफसर के रूप में चुना।
उस समय वह काफ़ी कम उम्र का था।
यह भी पढ़ें – 700 करोड़ की हेराफेरी: पूर्व सपा विधायक विनय शंकर तिवारी गिरफ्तार, ED की बड़ी कार्रवाई