राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता, बिश्नोई गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश आदित्य जैन को AGTF ने दुबई से पकड़ा।

उन्होंने बताया कि रंगदारी की धमकी और आपकी संवाद के लिए वह दुबई से कंट्रोल रूम के रूप में काम चल रहा था। वह ज्ञान से जुड़े बदमाशों को दुबई से डब्बा कॉल की सुविधा मुहैया करवाता था। जिससे वह आपस में बात करते और बड़े कारोबारी और व्यापारियों और रंगदारियों के लिए धमकाते थे। यह वारदातें गैंग के बदमाशों ने पिछले सालों में अंजाम दी है।

राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता , बिश्नोई गोदारा गैंग के कुख्यात बदमाश आदित्य जैन को AGTF ने दुबई से पकड़ा 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : जयपुर ,राजस्थान।

राजस्थान में रंगदारी की धमकी और फायरिंग की घटनाओं के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय बदमाश आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से दबोचने में सफलता हासिल की है।एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। यह टीम दुबई से आदित्य जैन को लेकर आज जयपुर पहुंची है। अब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा गैंग से जुड़े कई अहम खुलासे कर सकती है। एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि आदित्य जैन उर्फ टोनी को दुबई से पकड़ा गया है। टीम उसे लेकर जयपुर पहुंची है। वह लॉरेंस बिश्नोई रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय बदमाश है।

डब्बा कॉल का कंट्रोल रूम चलाता

उन्होंने बताया कि रंगदारी की धमकी और आपकी संवाद के लिए वह दुबई से कंट्रोल रूम के रूप में काम कर रहा था। वह गैंग से जुड़े बदमाशों को दुबई से डब्बा कोल की सुविधा मुहैया करवाता था। जिससे वह आपस में बात करते और बड़े कारोबारियों – व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकाते थे। रंगदारी, और फायरिंग के कई मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी। वह वारदातें गैंग के बदमाशों ने पिछले सालों में अंजाम दी है।

यह भी पढ़ें – भागलपुर के ‘हेलमेट मैन’ कांस्टेबल धनंजय की अनोखी मुहिम: बेजुबान पशुओं के लिए बनी एक मिसाल… देखें Video

पुलिस ने जारी करवाया रेड कॉर्नर नोटिस 

उन्होंने बताया कि डीआईजी योगेश यादव और एएसपी नरोत्तम वर्मा ने इंटरपोल टीम से समन्वय कर आदित्य जैन के ख़िलाफ़ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में सीआई मनीष शर्मा और रविंद्र प्रताप की टीम ने आदित्य के दुबई में स्थित ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की। इसके बाद सीबीआई के जरिए यूएई के अथॉरिटी को इसकी जानकारी दी गई।

टीम ने यूएई पहुंच कर दबोचा 

यूएई की अथॉरिटी ने आदित्य जैन को हिरासत में लिया और राजस्थान पुलिस को एक टीम भेजने को कहा।

उन्होंने कहा कि एएसपी सिद्धांत शर्मा के नेतृत्व में एक टीम दुबई भेजी गई। इस टीम में सीआई रविंद्र प्रताप सिंह, सुनील जांगिड़ , कमलेश, हेड कांस्टेबल रमेश और सन्नी शामिल है।

यह टीम टोनी को लेकर आज सुबह जयपुर पहुंची है। अब उससे पूछताछ और अनुसंधान किया जाएगा। कुचामन सिटी का रहने वाला आदित्य जैन दुबई में फरारी काट रहा था। आदित्य जैन पर कुचामन सिटी में भी एक महिला को भागने सहित कई मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें – भागलपुर के ‘हेलमेट मैन’ कांस्टेबल धनंजय की अनोखी मुहिम: बेजुबान पशुओं के लिए बनी एक मिसाल… देखें Video