रामगढ़ताल को मिलेगा वर्ल्ड क्लास लुक, रिंग रोड और कन्वेंशन सेंटर देंगे पर्यटन को नई उड़ान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिंग रोड के पहले चरण का किया लोकार्पण, कन्वेंशन सेंटर का किया शिलान्यास
रिपोर्ट: दिनेश चंद्र मिश्रा : गोरखपुर। गोरखपुर अब न केवल पूर्वांचल का सांस्कृतिक और धार्मिक केंद्र रहेगा, बल्कि आधुनिकता और पर्यटन में भी मिसाल बनेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ताल के चारों ओर बन रही रिंग रोड के पहले चरण का लोकार्पण और ताल के सामने बनने जा रहे विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर का शिलान्यास किया। इन दोनों बड़ी परियोजनाओं से गोरखपुर न सिर्फ पर्यटन मानचित्र पर चमकेगा, बल्कि स्थानीय लोगों को भी बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।
यह भी पढ़ें : 13 अप्रैल को पटना में गूंजेगी ‘हम पान हैं’ की आवाज, 15 लाख लोगों के जुटने का दावा
रिंग रोड से रामगढ़ताल की आभा में निखार, पर्यटकों की बढ़ेगी आमद

गोरखपुर के मशहूर रामगढ़ताल के सौंदर्य और कनेक्टिविटी को और शानदार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 2.6 किमी लंबी टूलेन रिंग रोड का लोकार्पण किया। यह सड़क पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स (पूर्व में आरकेबीके) तक लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। इस मार्ग पर फुटपाथ और रेलिंग का कार्य जल निगम द्वारा कराया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल अब सिर्फ एक ताल नहीं, बल्कि गोरखपुर और पूर्वांचल के लिए मनोरंजन और पर्यटन का नया केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि मोहद्दीपुर के जाम से निजात दिलाने और रामगढ़ताल के चारों ओर घूमने योग्य रिंग रोड से शहरवासियों को नई सुविधा मिली है। यह रास्ता मॉर्निंग वॉक और घूमने के लिए भी एक बेहतर विकल्प होगा।
यह हैँ विकास के नए आयाम
- 2.6 किमी रिंग रोड का लोकार्पण पैडलेगंज से स्मार्टव्हील्स तक
- 12 करोड़ की लागत, यातायात और पर्यटकों को सुविधा
- 5000 सीटों वाला कन्वेंशन सेंटर, 1410 करोड़ का प्रोजेक्ट
- एक ही छत के नीचे क्लब, पुस्तकालय, इवेंट हॉल, फाइव स्टार होटल
- पर्यटन, रोजगार और शहरी विकास को नई दिशा
रामगढ़ताल से सटे 25 एकड़ में बनेगा भव्य कन्वेंशन सेंटर
इसी मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5000 लोगों की क्षमता वाले इंटीग्रेटेड स्टेट ऑफ आर्ट कन्वेंशन सेंटर, क्लब और फाइव स्टार होटल का शिलान्यास भी किया। यह प्रोजेक्ट 1410 करोड़ रुपये की लागत से रामगढ़ताल के सामने 25 एकड़ भूमि पर बनेगा और इसका निर्माण कार्य अगले तीन वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि इस सेंटर में एलीट क्लब, आध्यात्मिक पुस्तकालय, इवेंट लॉन, एग्जीबिशन हॉल, साथ ही 1400 वाहनों की पार्किंग, और ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर के लिए शानदार भोजनालय की सुविधा भी होगी। इसके साथ एक मॉल भी विकसित होगा जिसमें पिक्चर हॉल भी होगा।
पर्यटन, विकास और रोजगार – तीनों को मिलेगा बढ़ावा
इन दोनों परियोजनाओं से गोरखपुर का चहुमुखी विकास तय माना जा रहा है। एक तरफ रिंग रोड से जाम की समस्या का समाधान होगा, वहीं कन्वेंशन सेंटर से बड़े आयोजनों, सम्मेलनों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मेजबानी संभव हो सकेगी। इसका सीधा फायदा स्थानीय रोजगार, होटल इंडस्ट्री और पर्यटन कारोबार को मिलेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामगढ़ताल में गंदगी न जाए, इसके लिए सभी नालों को एसटीपी से जोड़ा जाए। गोड़धोइया नाले के पुनरोद्धार की जानकारी भी दी गई जिससे जलनिकासी और यातायात दोनों में सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें : 13 अप्रैल को पटना में गूंजेगी ‘हम पान हैं’ की आवाज, 15 लाख लोगों के जुटने का दावा