बहराइच में भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर सम्मानित हुए सेवानिवृत्त शिक्षक
धूमधाम के साथ मनाई गई भारत रत्न एपीजे अब्दुल कलाम जयंती
बहराइच। सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए सामाजिक सेवा संस्थान कलाम फाउंडेशन ने भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति मिसाइल मैन के नाम से विख्यात एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती को रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में मनाया।
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र -छात्राओं के चेहरे

कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने किया। कलाम फाउंडेशन के संस्थापक अमर सिंह विशेन ने बताया कि सामाजिक उत्थान में सम्मिलित समाज के सभी वर्गों का सम्मान करना कलम फाउंडेशन के मुख्य उद्देश्यों में से एक है, इस तरह के आयोजन निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम में कलाम फाउंडेशन प्रदेश अध्यक्ष (महिला विंग) दिव्या पोरवाल, प्रदेश सचिव संजय सिंह, साहित्यिक प्रकोष्ठ के संरक्षक रमेश चंद तिवारी, देशराज सिंह आजाद, समाजसेवी बलदेव प्रसाद पांडेय, बलराम पाठक, पत्रकार एवं शिक्षक पुण्डरीक पांडेय, राहुल पांडेय, जितेंद्र बाजपेयी, रोहित शर्मा समेत बहुत से समाजसेवी शिक्षक एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र -छात्राओं के चेहरे