“सेवानिवृत्ति एक पड़ाव, शिक्षण एक जीवन यात्रा: तमकुही में सैयदा जहां आरा खातून को भावभीनी विदाई”

प्राथमिक विद्यालय तमकुही नं. 2 में हुआ वार्षिकोत्सव और विदाई समारोह, शिक्षकों व छात्रों ने दी स्मृतियों भरी श्रद्धांजलि

रिपोर्ट: अखिलेश कुमार द्विवेदी : कुशीनगर। यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र के कपोजिट विद्यालय तमकुही नं. 2 में शुक्रवार का दिन भावनाओं से भरा हुआ रहा, जब शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों ने प्रधानाध्यापिका सैयदा जहां आरा खातून को उनके सेवानिवृत्ति के अवसर पर सम्मान और स्नेह के साथ विदाई दी। विदाई समारोह के साथ वार्षिकोत्सव का आयोजन भी किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को भी मंच मिला और शिक्षकों के अनुभवों को दिल से सुना गया।

यह भी पढ़ें: “शिवा तिवारी बोले—भाजपा सत्ता की नहीं, सेवा की भूखी है: गोविंदपुर में स्थापना दिवस पर जनविश्वास का महापर्व”

"Retirement is a stop, teaching a life journey: Syeda in Tamkuhi where Ara Khatoon's farewell to Ara Khatoon

समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ हुई। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह ने संबोधित करते हुए कहा, “शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे अपने ज्ञान और अनुभव से समाज को जीवन भर दिशा देते हैं।”

उन्होंने प्रधानाध्यापिका सैयदा जहां आरा खातून के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल शैक्षणिक स्तर को ऊंचा किया, बल्कि बच्चों और शिक्षकों के बीच एक मानवीय रिश्ता भी कायम किया।

कार्यक्रम को प्राशिसं अध्यक्ष शंभू यादव, मंत्री देवेंद्र ओझा, पूर्व अध्यक्ष मिनहाज अहमद सिद्दीकी, भाजपा नेता त्रिपुरेश सिंह, अवनीश पटेल, उमेश्वर सिंह पटेल, प्रभू सिंह और बबलू जायसवाल सहित कई गणमान्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।

इस मौके पर मेधावी छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास की झलक साफ़ दिखी।

सैयदा जहां आरा खातून का भावुक उद्बोधन

अपने स्वागत से अभिभूत खातून जी ने कहा, “साथी शिक्षकों का सहयोग और बच्चों की निष्ठा देखकर समय कब बीत गया, पता ही नहीं चला। आज विदा लेते हुए दिल भर आया है, लेकिन संतोष है कि शिक्षा रूपी पौधा अब मजबूत तना बन चुका है।”

कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह ने किया जबकि प्रधानाध्यापक अजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों और आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे, जिनमें जूनियर शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह, पूर्व एनपीआरसी अजय शर्मा, कोषाध्यक्ष कृपाशंकर चौधरी, बिहारी यादव, हरिकेश पांडेय, काशीनाथ चतुर्वेदी, मनीष माहौर, पूर्व एबीआरसी राजेश प्रसाद, रजिमुल्लाह अंसारी आदि प्रमुख रहे।

यह भी पढ़ें: “शिवा तिवारी बोले—भाजपा सत्ता की नहीं, सेवा की भूखी है: गोविंदपुर में स्थापना दिवस पर जनविश्वास का महापर्व”