अग्निकांड की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची राजस्व टीम, क्षति का किया आंकलन और राहत सामग्री वितरित

अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को प्रशासन का सहारा

रिपोर्ट : अभिषेक शुक्ला : बहराइच। तहसील महसी के अंतर्गत राजस्व ग्राम पचदेवरी में 29 मार्च 2025 की रात लगभग 10:00 बजे भीषण अग्निकांड हुआ, जिसमें कई परिवारों की झोपड़ियां जलकर राख हो गईं। इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और राहत कार्यों को तत्काल शुरू किया गया।

यह भी पढ़ें : मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अविका मिश्रा ने पाया प्रथम स्थान

प्रशासन ने तेजी से किया राहत कार्य

Revenue team reached the spot as soon as the fire was reported, assessment of damage and relief material distribute
फोटो : निरीक्षण करते अधिकारी

घटना के तुरंत बाद उप जिलाधिकारी महसी के निर्देश पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पाने के लिए आवश्यक कदम उठाए। स्थानीय प्रशासन की तत्परता से आग को आगे फैलने से रोका गया। इसके बाद राजस्व कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर अग्निकांड से हुए नुकसान का आंकलन किया।

प्रभावित परिवारों को दी गई राहत सामग्री

अग्निकांड में श्रीराम पुत्र रामनाथ, नन्द पुत्र रामनाथ, विजय पुत्र श्रीराम, सनेही पुत्र राम रतन, अनरुद्ध पुत्र सनेही और भूलन पुत्र सनेही की आवासीय झोपड़ियां पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गईं। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि या पशुहानि नहीं हुई। प्रशासन ने तत्काल प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय के लिए तिरपाल और आवश्यक खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई।

प्रशासन कर रहा है सहायता राशि देने की प्रक्रिया पूरी

Revenue team reached the spot as soon as the fire was reported, assessment of damage and relief material distribute
उप जिलाधिकारी महसी ने जानकारी दी कि सभी प्रभावित परिवारों की सहायता हेतु आवश्यक दस्तावेज एकत्र किए जा रहे हैं और सरकारी योजना के तहत जल्द ही सहायता धनराशि वितरित की जाएगी। प्रशासन की यह तत्परता प्रभावित परिवारों को एक नई उम्मीद देने का कार्य कर रही है।

घटना से सीख और सुरक्षा उपाय

इस घटना से सबक लेते हुए प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे आग से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें, विशेष रूप से गर्मी के मौसम में।

यह भी पढ़ें : मंडल स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में अविका मिश्रा ने पाया प्रथम स्थान