रीवा आईजी की बड़ी कार्यवाही, हटाई गई एसडीओपी!

मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या के ऊपर कार्रवाई की मांग लंबे समय से की जा रही थी। गडरा मामले से पहले बरांव मे भी पुलिस के पिटने के मामले पर भी एसडीओपी की मुख्य भूमिका रही वहीं गदर में हुए दोहरे हत्याकांड शनी द्विवेदी को छुड़ाने गई पुलिस टीम के मुख्य लीडर रही।

रीवा आईजी के बड़ी कार्यवाही , हटाई गई एसडीओपी!

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : मऊगंज , मध्य प्रदेश ।

मऊगंज जिला में जहां गडरा मामले को लेकर रीवा आईजी को लेकर तत्काल प्रभाव से मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय में लाइन हाजिर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि मऊगंज एसडीओपी अंकिता शुल्या के ऊपर कार्यवाही की मांग लंबे समय से की जा रही थी।

गडरा मामले से पहले बरांव में भी पुलिस के पिटने के मामले पर भी एसडीओपी के मुख्य भूमिका रही।

वहीं , गदर में हुए दोहरे हत्याकांड शनी द्विवेदी को छुड़ाने गई पुलिस टीम के मुख्य लीडर रही।

एसडीओपी के अगुवाई में ही एक पुलिस जवान को शहीद होना पड़ा तथा कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल भी हुए थे।

जिसमें एसडीओपी अंकिता शुल्या बिना वर्दी में ही सिविल ड्रेस में गडरा पहुंची थी।

गडरा कांड को लेकर जहां एक बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई थी, उस समय से ही एसडीओपी अंकिता शुल्या को हटाएं जाने की मांग उठ रही थी।

यह भी पढ़ें – “शिवा तिवारी बोले—भाजपा सत्ता की नहीं, सेवा की भूखी है: गोविंदपुर में स्थापना दिवस पर जनविश्वास का महापर्व”