बहराइच में सड़क का कहर: तेज रफ्तार बस ने ली एक ही परिवार के 6 सदस्यों की जान, कई घायल
हीरापुर से वलीमा में शामिल होने जा रहे थे सभी, गोंडा-बहराइच मार्ग पर हुआ भीषण हादसा
रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये लोग ऑटो से वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने उनकी जिंदगी छीन ली। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।
तेज रफ्तार बस ने छीनी 6 जिंदगियां

बहराइच जिले के गोंडा-बहराइच मुख्य मार्ग पर कटेल गांव के पास सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने सामने से आ रहे एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
वलीमा में जा रहे थे सभी, खुशियां मातम में बदलीं
मृतक सभी हीरापुर गांव के निवासी थे और पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के यहां वलीमा समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन किसे पता था कि यह सफर उनकी ज़िंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा। हादसे की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया।
हादसे के बाद अफरातफरी, पुलिस ने संभाला मोर्चा

डीएम और एसपी पहुंचे अस्पताल, घायलों का लिया हालचाल
जिलाधिकारी मोनिका रानी और एसपी राम नयन सिंह खुद महार्षि बालार्क मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और डॉक्टरों को निर्देश दिए कि सभी घायलों का बेहतर इलाज हो और किसी को भी दवा की कमी न हो। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दुर्घटना की गहराई से जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई हो।
प्रशासन सतर्क, जाँच शुरू
डीएम और एसपी ने मौके का मुआयना भी किया और बताया कि दुर्घटना की जाँच शुरू कर दी गई है। यदि बस चालक की लापरवाही सामने आती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।