रूपईडीहा बाजार में नकली सामान की भरमार, पुलिस ने दुकान से बरामद किया नकली वाशिंग पाउडर… देखें Video
सीमावर्ती इलाके में नकली सामान का धंधा जोरों पर, सिंथेटिक मिठाइयां भी बेची जा रही हैं खुलेआम
रिपोर्ट : संतोष शुक्ला : रूपईडीहा : बहराइच। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा बाजार में नकली सामानों की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। यहां हर दिन हजारों नेपाली ग्राहक अपनी जरूरत का सामान खरीदने आते हैं, लेकिन बाजार में मिलावट और नकली उत्पादों का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है। ताजा मामला नकली “हरा पत्ता” वाशिंग पाउडर की बिक्री का सामने आया है, जिसे पुलिस ने छापा मारकर जब्त किया है।
दुकान से दो बोरी नकली वाशिंग पाउडर बरामद

“हरा पत्ता” वाशिंग पाउडर के आधिकारिक एजेंट रितेश गुप्ता ने रूपईडीहा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि केवलपुर मोड़ के पास स्थित एक किराने की दुकान में नकली वाशिंग पाउडर बेचा जा रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए छापा मारा और वहां से दो बोरी संदिग्ध वाशिंग पाउडर जब्त किया। प्राथमिक जांच में स्थानीय लोगों ने इसे नकली बताया है, लेकिन पुलिस ने इसे जांच के लिए भेज दिया है।
जांच के बाद होगी कानूनी कार्रवाई

बाजार में मिलावट का खेल जारी, सिंथेटिक मिठाइयों का भी कारोबार जोरों पर
रूपईडीहा बाजार में सिर्फ नकली वाशिंग पाउडर ही नहीं, बल्कि सिंथेटिक मिठाइयों का भी बड़ा व्यापार चल रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, दो बड़ी मिठाई की दुकानें लगातार नकली और सिंथेटिक मिठाइयां बेच रही हैं, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकती हैं। इसके बावजूद, अब तक किसी भी संबंधित विभाग ने इन दुकानों पर छापा नहीं मारा है।
स्थानीय नागरिकों की मांग – नकली सामान बेचने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
रूपईडीहा के नागरिकों में इस मुद्दे को लेकर गहरी नाराजगी है। वे चाहते हैं कि प्रशासन तुरंत एक विशेष अभियान चलाकर बाजार में बिक रहे नकली सामानों की जांच करे। नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, ताकि लोगों की सेहत और उनकी मेहनत की कमाई से खिलवाड़ बंद किया जा सके।