सहारनपुर से आकर युवक को मारी थी गोली, मददगार गिरफ़्तार, मुख्य आरोपी अभी भी फरार

मोईन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पर संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत किया गया। साथ ही आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कोतवाली पटेल नगर में अलग-अलग पुलिस टीमें गठित की गई है। गठित टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले। इस इसी कड़ी में पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपियों के एक अन्य साथी आयुष सैनी निवासी बुग्गावाला हाल निवासी देहराखास थाना पटेल नगर को पटेलनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया।

सहारनपुर से आकर युवक को मारी थी गोली , मददगार गिरफ़्तार , मुख्य आरोपी अभी भी फरार 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : देहरादून , उत्तराखंड ।

पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बंजारावाला में युवक को गोली मारने के मामले में मुख्य आरोपियों के साथियों को गिरफ़्तार किया गया है।

आरोपी से शुरुआती पूछताछ में युवती के कारण आरोपियों और पीड़ित के बीच रंजिश होने की जानकारी मिली हैं।

मामले में पुलिस की ओर से आगे की कार्यवाही जारी हैं।

सहारनपुर की बिहारीगढ़ का मोईन वर्तमान में अपने जीजा साजिद मलिक के घर द्वारिका एनक्लेव बंजारावाला में रह रहा था।

बीतीं 19 अप्रैल के दोपहर को मोईन अपने भांजे को स्कूल ला रहा था। इस दौरान घर के बाहर उसी के गांव के दो युवक रोहन और युगांतर ने उसे गोली मार दी।

यह भी पढ़ें – शुक्लागंज उन्नाव में वर्चस्व की लड़ाई में युवक को पीटकर किया अधमरा, वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गए थे। इसके बाद आस-पास के लोगों ने मोईन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

मोईन के जीजा साजिद मलिक की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पर संबंधित धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत किया गया हैं।

साथ ही आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए कोतवाली पटेल नगर में अलग-अलग पुलिस टीम में गठित की गई है।

गठित टीमों ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगाले। इसी कड़ी में पुलिस टीम ने घटना में शामिल आरोपियों के एक अन्य साथी आयुष सैनी निवासी बुग्गावाला हाल निवासी देहराखास थाना पटेलनगर देहरादून को क्षेत्र से गिरफ़्तार किया।

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी हरिओम चौहान ने बताया कि आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जानकारी मिली।

किसी युवती के कारण आरोपियों और पीड़ित के बीच पुरानी रंजिश थी। गिरफ़्तार आरोपी आयुष सैनी देहरादून में देहराखास में रहता है।

आरोपी रोहन और युगांतर ने देहरादून में आकर आयुष सैनी को संपर्क कर उसकी बाइक लेकर तीनों घटना को अंजाम देने गए थे।

आयुष सैनी बाहर गली में उतर गया था। जबकि रोहन ने युगांतर के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर सलाखों के पीछे भेज दिया है।

साथ ही मुख्य आरोपी के साथी की तलाश की जा रही है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी की जाएंगी।

यह भी पढ़ें – कचहरी में पति-पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, प्रेमी के साथ दिखी पत्नी तो फूट-फूटकर रोया पति… देखें Video