संभल सीईओ अनुज चौधरी को बड़ी राहत, सेवा आचरण नियमावली उल्लंघन मामले में SP लॉ एंड ऑर्डर ने दी क्लीन चिट

उनके इन बयानों को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने किस जानबूझकर सरकारी सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसकी जांच एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में चल रही थी। अवस्थी ने संभाल सीईओ अनुज चौधरी को अपनी जांच में क्लीन चिट दे दी है। उनका कहना है कि अनुज चौधरी ने होली और ईद के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक मनाने के लिए बयान दिया था।

संभल सीईओ अनुज चौधरी को बड़ी राहत , सेवा आचरण नियमावली उल्लंघन मामले में SP लॉ एंड ऑर्डर ने दी क्लीन चिट 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : संभल , उत्तर प्रदेश ।

सेवा आचरण नियमावली उल्लंघन मामले में संभल के सीईओ अनुज चौधरी को बड़ी राहत मिली है। एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी ने संभल सीईओ अनुज चौधरी  को क्लीन चिट दे दी है‌

आपको बता दें कि अनुज चौधरी 16 दिसंबर 2023 से संभल में तैनात है। हाल ही में संपन्न हुए होली एवं ईद पर्व दौरान अनुज चौधरी का एक बयान खूब चर्चा में रहा था।

जिसमें उन्होंने कहा था कि “ईद की सेवइयां खिलानी है, तो गुंजिया भी खानी होंगी।

यह भी पढ़ें – दमोह के फर्जी डॉक्टर को कोर्ट से लगा झटका, 4 दिन की और बड़ी पुलिस रिमांड

इससे पूर्व होली के त्योहार को लेकर कहा था कि जुम्मे की नमाज़ साल में 52 बार आती है। जबकि होली का त्योहार साल में सिर्फ एक बार आता है। उनके इन दोनों बयानों ने प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में बवाल मचाया था।

उनके इन बयानों को लेकर पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इसे जानबूझकर सरकारी सेवक आचरण नियमावली का उल्लंघन करार देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी।

इसकी जांच एसपी लॉ एंड ऑर्डर मनोज कुमार अवस्थी के नेतृत्व में चल रही थी। अवस्थी ने सीईओ अनुज चौधरी को अपनी जांच में क्लीन चिट दे दी है।

उनका कहना है कि अनुज चौधरी ने होली और ईद के पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्वक मनाने के लिए बयान दिया था। उसका मतलब कोई और नहीं था।

उन्होंने सिर्फ त्योहारों को शांतिपूर्वक बनाने के लिए बयान दिया था। वहीं, सीईओ अनुज चौधरी को जांच में क्लीन चिट मिलने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है।

यह भी पढ़ें – लखीमपुर: वन्यजीव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश, STPF को बड़ी सफलता – मगर आरोपी भागा हिरासत से!