सपा नेता के 10 ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, गोरखपुर से लेकर मुंबई तक छापेमारी, लगभग 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का है मामला
चिल्लूपार से पूर्व विधायक सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठिकाने लखनऊ, गोरखपुर, मुंबई और गुरुग्राम तक ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। विनय शंकर तिवारी करोड़ों के बैंक लोन घोटाले में फंसे हुए हैं। सोमवार की सुबह इस कार्यवाही को एक साथ अंजाम दिया गया है।ईडी ने विनय शंकर तिवारी के ख़िलाफ़ चार्ट शीट तैयार कर ली है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।
सपा नेता के 10 ठिकानों पर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी, गोरखपुर से लेकर मुंबई तक छापेमारी , लगभग 700 करोड़ के बैंक लोन घोटने का है मामला
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : लखनऊ , उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता चिल्लूपार से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने शिकंजा कस दिया है। विनय शंकर तिवारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।
ईडी ने सोमवार को फिर बड़ी कार्यवाही की है। सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। विनय शंकर तिवारी के गंगोत्री इंटरप्राइजेज कंपनी के लगभग 10 जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है। लगभग 700 करोड़ के बैंक लोन घोटाले का मामला सामने आया है।
करोड़ों के बैंक लोन घोटाले में फंसे हैं पूर्व विधायक
चिल्लूपार से पूर्व विधायक सपा नेता विनय शंकर तिवारी के ठिकाने लखनऊ , गोरखपुर , मुंबई और गुरुग्राम तक ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है। विनय शंकर तिवारी करोड़ों के बैंक लोन घोटाले में फंसे हुए हैं।
यह भी पढ़ें – प्रयागराज में महाअष्टमी पर देवी भक्ति और मानव सेवा का सुंदर संगम: डॉ. राजेश खरे बने मिसाल
कोर्ट में किया जाएंगा पेश
सोमवार की सुबह हुई इस कार्यवाही को एक साथ अंजाम दिया गया है। ईडी ने विनय शंकर तिवारी के ख़िलाफ़ चार्ट शीट तैयार कर ली है। जल्द ही उसे कोर्ट में पेश किया जाना है।
जानें कैसे खुला मामला?
ईडी की जांच में सामने आया था कि मैसर्स गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों, गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ़ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम 1129.44 करोड़ रुपए की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था। इस रकम के बाद में उन्होंने अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया। बैंकों की रकम को वापस नहीं किया गया। इससे बैंकों के कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था।
72 करोड़ की संपत्ति ईडी ने की थी ज़ब्त
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी की 72.08 करोड़ रुपए की संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय ( ईडी ) ने नवंबर 2023 में ज़ब्त किया था। ईडी ने यह कार्यवाही विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज लिमिटेड द्वारा बैंकों के कंसोर्टियम का करीब 1129.44 करोड़ रूपए हड़पने के मामले में की थी।
पहले सीबीआई ने दर्ज़ किया था केस
बैंकों की शिकायत पर सीबीआई मुख्यालय ने केस दर्ज किया था। इसके बाद ईडी ने भी विनय शंकर तिवारी समेत कंपनी के निदेशक, प्रमोटर और गारंटर के ख़िलाफ़ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
ईडी 27 संपत्तियों को कर चुकी है ज़ब्त
2030 में राजधानी लखनऊ स्थित ईडी के जोनल कार्यालय ने विनय शंकर तिवारी की गोरखपुर, महराजगंज, और लखनऊ स्थित कुल 27 संपत्तियों को जब्त किया था। इसमें कृषि योग्य भूमि, व्यावसायिक परिसर, आवासीय परिसर, आवासीय भूखंड आदि शामिल है।
यह भी पढ़ें – राजस्थान के श्रीगंगा नगर में पुलिस ने मून होटल से 22 साल के सौरभ मेहरा को पकड़ा