सरेशाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी से की लाखों की लूट, इलाके में दहशत

बदमाशों ने व्यापारी से नगदी और आभूषण मिलाकर करीब छह लाख रुपये की लूट की

रिपोर्ट: मुनेन्द्र शर्मा : बदायूं। सहसवान में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए। सोमवार शाम तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक सर्राफा व्यापारी को गन पॉइंट पर लेकर लाखों की लूट को अंजाम दिया और फरार हो गए। बदमाशों ने व्यापारी से नगदी और आभूषण मिलाकर करीब छह लाख रुपये की लूट की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें : पत्रकार से अभद्रता पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा, कोतवाली धौरहरा पर दिया धरना 

गन पॉइंट पर लेकर व्यापारी को बनाया निशाना

Sarsham riding three bike riding miscreants looted millions from bullion businessman, panic in the are
फोटो : लूटकांड का पीड़ित व्यापारी

मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी चंदन माहेश्वरी की मुख्य बाजार में सर्राफा की दुकान है। रोजाना की तरह वह सोमवार शाम करीब सात बजे दुकान बंद कर स्कूटी से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह डार्लिंग रोड पर पहुंचे, तभी तीन बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया। एक बदमाश ने गन पॉइंट पर लेकर उन्हें रुकने पर मजबूर कर दिया।

नगदी और ज्वेलरी लेकर फरार हुए बदमाश

बदमाशों ने चंदन की स्कूटी की चाबी छीन ली और डिग्गी खोलकर उसमें रखे करीब तीन लाख रुपये नगद और तीन लाख रुपये के आभूषण निकाल लिए। जब चंदन ने विरोध करने की कोशिश की, तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और तेजी से फरार हो गए।

इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस के हाथ खाली

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक और पुलिस क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके में बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

व्यापारियों में रोष, सुरक्षा पर उठे सवाल

इस वारदात के बाद सर्राफा व्यापारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले स्टेट बैंक और सैफुल्लागंज चौराहे पर पुलिस पिकेट और सुरक्षाकर्मी तैनात रहते थे, जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगी थी। लेकिन अब लंबे समय से वहां सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, जिससे अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस ने दिया जल्द कार्रवाई का आश्वासन

Sarsham riding three bike riding miscreants looted millions from bullion businessman, panic in the are
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के.के. सरोज भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द इस घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : पत्रकार से अभद्रता पर पत्रकारों का फूटा गुस्सा, कोतवाली धौरहरा पर दिया धरना