सीधी में मेरठ जैसा कांड, पति के सीने में कई बार घोंपे चाकू, फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश
रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया... पति के शरीर पर चाकू से एक दर्जन से अधिक हमले किए गए। इसके बाद भी जब जी नहीं भरा तो गाड़ी चला कर उसे मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल घायल की हालत गंभीर है और उसका उपचार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है।
सीधी में मेरठ जैसा कांड , पति के सीने में कई बार घोंपे चाकू , फिर लोडिंग गाड़ी चढ़ाकर मारने की कोशिश
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : सीधी , मध्य प्रदेश ।
सीधी जिले में उत्तर प्रदेश के मेरठ कांड जैसा सनसनीखेज मामला सामने आया है। मेरठ में जिस तरह से मुस्कान नाम की महिला ने प्रेमी अपने साथी के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की थी।
ठीक उसी तरह, सीधी जिले में भी एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति के कत्ल की साज़िश रच डाली।
इस साज़िश का शिकार होते-होते पति बाल-बाल बच गया। लेकिन पत्नी द्वारा कराए गए हमले में वह अभी भी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।
यह भी पढ़ें – बहराइच में मां के पास सो रहे बच्चे को उठा ले गया जंगली जानवर, घायल हालत में मिला
दरअसल, अपने आशिक के प्रेम में पागल पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार देने की साज़िश रची और पति के शरीर पर चाकू से बेवफाई की तहरीरें लिख दी।
रीवा के अस्पताल में भर्ती कराया
पति के शरीर पर चाकू से एक दर्शन से अधिक हमले किए गए, इसके बाद भी जब जी नहीं भरा, तो गाड़ी चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया गया।
फिलहाल, घायल की हालत गंभीर हैं और उसका उपचार रीवा की संजय अस्पताल में जारी है।
सीधी के ककरहा झार की घटना___
दरअसल, यह सनसनीखेज घटना सीधी जिले के ककरहा झार की बताई जा रही है। परिजनों ने आरोप लगाया कि घायल रईस साकेत की पत्नी मोबाइल फोन पर अपने आशिक से बात किया करती थी।
इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा विवाद होता था। बताया गया है कि शादी के अभी 2 वर्ष भी पूरे नहीं हुए थे कि पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आने लगी थी।
पहले रईस साकेत के शरीर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए गए, इसके बाद लोडर वाहन चढ़ाकर उसे मारने का प्रयास किया गया। फिलहाल, रईस साकेत को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहां आईसीयू वार्ड में उसका इलाज़ चल रहा है।
यह भी पढ़ें – दिनदहाड़े गैंगरेप की वारदात से पुलिस महकमे में सनसनी, आधा दर्जन आरोपियों पर केस दर्ज़