भागलपुर में भीषण सड़क हादसा: ब्लूटूथ ईयरफोन लगा कर गाना सुनना पड़ा भारी, एक की मौत, दो घायल

तेज रफ्तार और लापरवाही बनी हादसे की वजह, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट : अजय कुमार : भागलपुर : बिहार। जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन होने वाली दुर्घटनाएं कई लोगों की जान ले रही हैं। ताजा मामला पिरपैंती के प्यालापुर का है, जहां गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की वजह तेज रफ्तार और लापरवाही बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों की जुटी भीड़… देखें Video

आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, तीन युवक गंभीर रूप से घायल

Severe road accident in Bhagalpur: Bluetooth earphone had to listen to the song heavy, one killed, two injure

गुरुवार दोपहर करीब 2:30 बजे इसीपुर बाराहाट थाना क्षेत्र में अपाचे और पल्सर बाइक तेज रफ्तार में आमने-सामने टकरा गईं। एक बाइक पर दो युवक सवार थे और दूसरी बाइक पर एक युवक था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद 112 इमरजेंसी सेवा की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

ब्लूटूथ ईयरफोन से गाना सुनना पड़ा भारी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना की वजह एक बाइक चालक द्वारा ब्लूटूथ ईयरफोन लगाकर गाने सुनना बताया जा रहा है। हादसे के वक्त वह सड़क पर ध्यान नहीं दे पाया और सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से टकरा गया। दूसरी बाइक पर सवार युवक ने हेलमेट भी नहीं पहना था, जिससे चोटें और भी गंभीर हो गईं।

एक की मौके पर ही मौत, दो की हालत गंभीर

इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृत युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जबकि एक घायल युवक की पहचान बुद्धबन्ना गांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस मृत युवक की शिनाख्त में जुटी है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी, यातायात नियमों की अनदेखी बनी मौत की वजह

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि तेज रफ्तार, लापरवाही और हेलमेट न पहनना हादसों की बड़ी वजह बन रही है। पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई हो और यातायात नियमों को लेकर सख्ती बरती जाए।

पुलिस कर रही जांच, परिजनों को दी गई सूचना

Severe road accident in Bhagalpur: Bluetooth earphone had to listen to the song heavy, one killed, two injure
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के पीछे की असली वजह का पता लगाने में जुटी है।

यह भी पढ़ें : भागलपुर में पति-पत्नी के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों की जुटी भीड़… देखें Video