शाहजहांपुर में ससुर ने बहु को कुल्हाड़ी से काट डाला, हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या

पटना थाना कांठ क्षेत्र के कुर्रिया गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले राज्यपाल ने बुधवार की सुबह कुल्हाड़ी से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया। ससुर ने बहु पर कुल्हाड़ी से कई ताबड़तोड़ वार कर दिए। और उसका गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।

शाहजहांपुर में ससुर ने बहु को कुल्हाड़ी से काट डाला , हत्या करने के बाद कर ली आत्महत्या 

  • रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : शाहजहांपुर , उत्तर प्रदेश ।

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद में ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी। चर्चा है कि अवैध संबंधों के शक में महिला की हत्या की गई है।

घटना के बाद आरोपी ससुर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना थाना कांठ क्षेत्र के कुर्रिया गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले राजपाल ने बुधवार की सुबह कुल्हाड़ी से अपनी बहू सुमित्रा पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें – सतना जिले में जगह-जगह पानी की तरह बिक रही देशी – विदेशी शराब

ससुर ने बहु पर कुल्हाड़ी से कई ताबड़तोड़ वार किए, और उसकी गला काटकर निर्मम हत्या कर दी।

चर्चा है कि आरोपी ससुर अपनी बहू सुमित्रा पर शक करता था। जिसके चलते यह हत्या की गई है। महिला का पति हापुड़ में ट्रक ड्राइवर है, जो ज्यादातर घर के बाहर रहता है।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ससुर राजपाल ने गांव से दूर आम के बाग में आत्महत्या कर ली।

फिलहाल पुलिस ने बहू और ससुर के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर राजेश द्विवेदी का कहना है कि बहू की हत्या करने के बाद ससुर ने आत्महत्या की है।

दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें – बिहार में सनकी आशिक ने घर में घुसकर मां-बेटी को मार डाला, खुद को भी मारी गोली