निचलौल में तस्करी की कोशिश नाकाम, 11 बोरी यूरिया और 3 बाइक समेत तीन गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मारा छापा, मौके से कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई

रिपोर्ट : जगदीश : महाराजगंज। यूपी के महराजगंज जनपद के निचलौल तहसील क्षेत्र से एक बार फिर तस्करी की बड़ी कोशिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया। शुक्रवार को भरवलिया से लक्ष्मीपुर मार्ग पर तीन तस्करों को 11 बोरी भारतीय यूरिया खाद के साथ धर दबोचा गया। तस्कर खाद की अवैध तस्करी की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सतर्कता से पूरा खेल बिगड़ गया।

यह भी पढ़ें : बोदना गांव में ‘मिशन शिक्षा समृद्धि’ की शुरुआत, अब वंचित बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा

Smuggling attempt failed, three arrested including 11 sack urea and 3 bikes arrested

घटना निचलौल तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा भरवलिया से लक्ष्मीपुर मार्ग की है, जहां मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को छापा मारकर तीन तस्करों को 11 बोरी भारतीय यूरिया खाद और तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया। ये सभी तस्कर खाद को अवैध रूप से सीमा पार तस्करी करने की तैयारी में थे।

गिरफ्तार किए गए तस्करों में शामिल हैं:

  1. रमेश पाल, पुत्र श्यामनारायण पाल, निवासी बेलवा, थाना ठूठीबारी, उम्र करीब 31 वर्ष  
  2. भुआल यादव, पुत्र गणेश यादव, निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द, थाना ठूठीबारी, उम्र करीब 25 वर्ष  
  3. रवि गुप्ता, पुत्र अशोक गुप्ता, निवासी लक्ष्मीपुर खुर्द, थाना ठूठीबारी, उम्र करीब 18 वर्ष

पुलिस ने तस्करी में उपयोग की जा रही तीन मोटरसाइकिलें और 11 बोरियां यूरिया खाद मौके से जब्त कीं। यह कार्रवाई धारा 110 कस्टम एक्ट के तहत की गई और गिरफ्तार तस्करों को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कस्टम कार्यालय ठूठीबारी के लिए रवाना कर दिया गया।

बरामदगी करने वाली टीम में व0उ0नि0 प्रणव कुमार ओझा, हे0का0 मानिक चन्द, का0 निलेश पाण्डेय शामिल रहे।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में तस्करों के बीच हड़कंप मच गया है। अधिकारी अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गए हैं।

यह भी पढ़ें : बोदना गांव में ‘मिशन शिक्षा समृद्धि’ की शुरुआत, अब वंचित बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा