रामपुर में सपा नेता आज़म खान को मिली आंशिक राहत, तीन में से एक केस में जमानत नामंजूर

MP-MLA कोर्ट ने तीन मामलों में दी ज़मानत, थाना गंज के केस में कोर्ट ने खारिज की याचिका

अखिलेश कुमार द्विवेदी : लखनऊ। रामपुर के चर्चित समाजवादी नेता और पूर्व मंत्री आज़म खान को आज MP-MLA कोर्ट से तीन में से दो मामलों में राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें तीन थानों में दर्ज मुकदमों में ज़मानत दे दी, लेकिन एक मामले में उनकी ज़मानत याचिका खारिज कर दी गई।

यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की निर्मम हत्या पर भड़की भाजपा, भागलपुर में ममता बनर्जी का पुतला दहन

SP leader Azam Khan gets partial relief in Rampur, bail rejected in one in three cases
फोटो : सपा नेता एवं पूर्व मंत्री आजम खान

रामपुर की सियासत के मजबूत स्तंभ माने जाने वाले सपा नेता आज़म खान के खिलाफ दर्ज तीन आपराधिक मामलों पर आज अदालत ने अहम फैसला सुनाया।

MP-MLA कोर्ट ने जिन तीन मामलों पर सुनवाई की, उनमें से दो में उन्हें ज़मानत मिल गई। ये मामले रामपुर के अलग-अलग थानों में दर्ज थे। लेकिन एक मामला थाना गंज से जुड़ा हुआ था, जिसमें आज़म खान की जमानत याचिका खारिज कर दी गई।

पुरानी पृष्ठभूमि:
नाम : मोहम्मद आज़म खान
दल : समाजवादी पार्टी
पद : पूर्व मंत्री, वर्तमान विधायक
कुल केस : 80 से ज्यादा मुकदमे (अलग-अलग समय पर)

SP leader Azam Khan gets partial relief in Rampur, bail rejected in one in three cases
फोटो : सपा नेता आज़म खान

MP-MLA कोर्ट में चल रहे केस: चुनाव आचार संहिता, जमीन कब्जा, और भाषणों से जुड़ी शिकायतें
ताज़ा केस: तीन नए मामले, जिनमें दो में राहत और एक में ज़मानत खारिज

जानिए क्या थे तीनों केस

पहले दो मामलों में राजनीतिक गतिविधियों और कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर केस दर्ज हुए थे। जबकि तीसरा और सबसे गंभीर मामला थाना गंज में दर्ज था, जिसमें ज़मानत की याचिका कोर्ट ने अस्वीकार कर दी।

अदालत के इस फैसले के बाद आज़म खान को कुछ राहत तो जरूर मिली है, लेकिन पूरी तरह से क्लीन चिट अभी नहीं मिली है। अब उन्हें उस एक केस में अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखनी होगी।

फैसला क्यों महत्वपूर्ण

आज की सुनवाई को इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि यह फैसला लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक बाद आया है और सियासी हलकों में आज़म खान की भूमिका को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

यह भी पढ़ें : मुर्शिदाबाद में हिंदू परिवार की निर्मम हत्या पर भड़की भाजपा, भागलपुर में ममता बनर्जी का पुतला दहन