बहराइच में सरयू लिंक चैनल के सीमांकन व नहरों की मरम्मत और जल भराव पर विशेष ज़ोर

सिंचाई बंधु समिति की बैठक सम्पन्न, अधिकारियों को दिए गए निर्देश

रिपोर्ट : शक्ति सिंह

बहराइच। यूपी के बहराइच में किसानों और ग्रामीणों की सिंचाई से जुड़ी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय सिंचाई बंधु समिति की बैठक कल्पीपारा कॉलोनी स्थित ऑफिसर्स फील्ड हॉस्टल में सम्पन्न हुई। बैठक में नहरों की मरम्मत, जल स्रोतों की सफाई और जल आपूर्ति को बेहतर बनाने के मुद्दों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें: “एकीकृत बागवानी मिशन से बहराइच के किसान होंगे सशक्त, अब ऑनलाइन करें पंजीकरण”

Special emphasis on demarcation of Saryu Link Channel and canals repair and waterlogging in Bahraich

जनपद स्तरीय सिंचाई बंधु समिति की बैठक सोमवार को उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अक्षयवर लाल गोंड ने भाग लिया और सरयू लिंक चैनल के सीमांकन व मरम्मत को लेकर सख्त निर्देश दिए।

पूर्व सांसद श्री गोंड ने संबंधित अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि नहरों की मरम्मत और अनुरक्षण में यदि वन विभाग कोई आपत्ति उठाता है, तो उसे तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया जाए ताकि समय पर समाधान हो सके।

तालाब और पोखरों में पानी भरना जरूरी

ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखते हुए उपाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि गांवों में मवेशियों को पानी की कोई कमी न हो, इसके लिए नहरों को सुचारु रूप से चलाकर तालाबों और पोखरों को भरा जाए। साथ ही उन्होंने आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए भी जल संसाधनों की भूमिका को अहम बताया।

बिजली विभाग पर नाराजगी

बैठक में जब यह देखा गया कि विद्युत विभाग का कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं है, तो उपाध्यक्ष ने कड़ी नाराज़गी जाहिर की। उन्होंने कहा कि ऐसी महत्वपूर्ण बैठकों में सभी विभागों की सहभागिता आवश्यक है ताकि योजनाओं का सही क्रियान्वयन हो सके।

बैठक में शामिल अधिकारी

इस बैठक में अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-5 श्री दिनेश कुमार, सिंचाई विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य सिंचाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी एवं समयबद्ध बनाना था।

यह भी पढ़ें: “एकीकृत बागवानी मिशन से बहराइच के किसान होंगे सशक्त, अब ऑनलाइन करें पंजीकरण”