ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन बिहार सर्किल की विशेष बैठक, मोहम्मद मिनसार आलम को दी गई भावभीनी विदाई

सम्मान और सादगी से भरे इस कार्यक्रम में साथी कर्मचारियों ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई, सर्कल कमेटी बैठक में भविष्य की योजनाओं पर भी हुई चर्चा

रिपोर्टर : अजय कुमार, भागलपुर। भागलपुर में ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन बिहार सर्किल द्वारा एक खास आयोजन किया गया जिसमें जहां एक ओर विभागीय बैठक की गई, वहीं दूसरी ओर रिटायर हुए कर्मचारी मोहम्मद मिनसार आलम को विदाई दी गई। पूरे कार्यक्रम में भावनाएं, सम्मान और आत्मीयता झलक रही थी। यह समारोह सिर्फ एक रिटायरमेंट विदाई नहीं बल्कि एक समर्पित कर्मचारी के प्रति साथियों के स्नेह और सम्मान का प्रतीक बन गया।

यह भी पढ़ें : भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: वर्षों से सक्रिय टोटो चोर गिरोह धराया… देखें Video

भागलपुर के एक स्थानीय होटल में ऑल इंडिया पोस्टल एम्प्लाइज एसोसिएशन, बिहार सर्किल की ओर से एक विशेष सर्कल वर्किंग कमेटी बैठक और विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार सर्किल के कई वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और यूनियन प्रतिनिधि शामिल हुए।

Special meeting of All India Postal Employees Association Bihar Circle, Mohammad Minsar Alam gave a farewell farewell

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दो भागों में बंटा रहा—पहला, संगठन से जुड़े मुद्दों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा और दूसरा, सेवा-निवृत्त हुए मोहम्मद मिनसार आलम को भावभीनी विदाई देना।

समारोह के दौरान मोहम्मद मिनसार आलम को अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैंने पूरे कार्यकाल में अपने कर्तव्यों को निष्ठा और ईमानदारी से निभाने की कोशिश की। अब जब मैं सेवा से विदा ले रहा हूं, तो बस यही कहना चाहता हूं कि जो भी लोग अभी कार्यरत हैं, वे भी अपने विभाग के प्रति पूरी जिम्मेदारी और समर्पण के साथ काम करें।”

उन्होंने यह भी अपील की कि सरकार को कर्मचारियों के काम के माहौल और सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना चाहिए ताकि हर कोई पूरे जोश के साथ काम कर सके।

Special meeting of All India Postal Employees Association Bihar Circle, Mohammad Minsar Alam gave a farewell farewell
बैठक में सर्कल बैंकिंग कमेटी के कई अहम प्रस्तावों और कार्यशैली पर भी मंथन किया गया।

मोहम्मद मिनसार आलम को विदा करते वक्त कई साथियों की आंखें नम थीं। सभी ने उनके स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य की कामना की। विदाई की इस घड़ी में वातावरण भावनात्मक हो गया, जहां हर चेहरा उनकी कमी को महसूस कर रहा था।

यह भी पढ़ें : भागलपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी: वर्षों से सक्रिय टोटो चोर गिरोह धराया… देखें Video