छात्रा की जाँघ पेट गर्दन और होठों को छुआ फिर पीछे से उसे दबोच लिया NIT प्रोफेसर की करतूत 

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) सिलचर में एक सहायक प्रोफेसर को छात्रा के साथ यौन दुर्व्यवहार और उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है।प्रोफेसर पर छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसने कम अंकों के बहाने उसे अपने चेंबर में बुलाया,फिर पहले उसके जांघों को छुआ और पेट,गर्दन,होठों को भी गलत नीयत से छूने लगा।इस घटना का पता चलते ही एनआईटी सिलचर के छात्रों ने रात भर कैंपस में प्रदर्शन किया।

छात्रा की जाँघ पेट गर्दन और होठों को छुआ फिर पीछे से उसे दबोच लिया NIT प्रोफेसर की करतूत 

कम अंकों के बहाने छात्र को प्रोफेसर ने अपने चेंबर में बुलाया था फिर किया गलत काम 

रिपोर्ट :  विजय कुमार पटेल

असम : सिल्चर : असम के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NIT) सिलचर में तैनात एक सहायक प्रोफेसर को छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार के आरोप में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रोफेसर डी कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा पर छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसने कम अंकों के बहाने पहले उसे अपने चेंबर में बुलाया,फिर अनुचित तरीके से उसे छूने लगा,और उसका शारीरिक शोषण भी किया।इस घटना के बाद छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए प्रोफेसर को हिरासत में ले लिया है।

छात्रा की जाँघ पेट गर्दन और होठों को छुआ फिर पीछे से उसे दबोच लिया NIT प्रोफेसर की करतूत 

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के महायज्ञ में ब्रह्म भोज के दौरान घटिया खाना परोसने को लेकर फायरिंग कई पंडित घायल

आपको बता दें कि छात्रा ने पुलिस को दी अपनी लिखित शिकायत में अपने आरोप मे बताया कि प्रोफेसर ने उसे अपने चेंबर में बुलाने के बाद पहले उससे उसके कम अंकों के बारे में पूछा। फिर अचानक उसके जांघों को छुने लगा और उसके पेट,गर्दन व होठों को गलत नीयत से छूआ। छात्रआ ने बताया कि प्रोफेसर ने उससे कहा कि अगर वह उसकी बात मान ले तो उसके कम अंक ठीक हो सकते हैं।छात्रा ने पुलिस को आगे बताया कि प्रोफेसर ने उसके शरीर के कई भागों को छूने के बाद उसे पीछे से जकड़ लिया।उसने कहा कि प्रोफेसर ने उसे अपने साथ बैठने के लिए कहा,और बाद में उसको पीछे से जकड़ भी लिया। इसी के साथ वह उसके शरीर के अंगों के बारे में गलत बात करने लगा। इस समय उसका एक दोस्त वहां आ गया,और उसने उसे बुलाया। फिर वह किसी तरह वहां से बचकर भाग निकली।

एनआईटी के छात्रों ने कैंपस में रात भर प्रदर्शन किया

इस घटना का पता चलते ही एनआईटी के छात्रों ने कैंपस में रात भर प्रदर्शन किया। छात्र प्रोफेसर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे थे। छात्रों ने प्रोफेसर पर कई बार अपराध करने का आरोप भी लगाया। छात्रों ने बताया कि प्रोफेसर के विरुद्ध यह दूसरी आधिकारिक शिकायत की गई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही संस्थान ने प्रोफेसर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है,तथा उनके चैंबर को भी सील कर दिया गया है।एनआईटी के रजिस्ट्रार असीम राय ने अपना एक बयान जारी करते हुए बताया कि पीड़िता को हर संभव मदद दी जा रही है।जिससे वह स्वयं को सहज और सुरक्षित महसूस कर सके।इस घटना की जांच आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी ) को सौंप दिया गया है।

निलंबित हुआ प्रोफेसर 2018 से संस्थान में शिक्षण कार्य कर रहा था

कक्षार के पुलिस अधीक्षक नुमल महत्ता ने जानकारी दी है कि प्रोफेसर को शुक्रवार की शाम को 5:30 बजे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि वह शुरू में अपने क्वार्टर में बाहर से ताला लगाकर छिपने की कोशिश में लगा था,लेकिन पुलिस ने उसके मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक कर उसको गिरफ्तार कर लिया है। उसे भारतीय न्याय संघिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। यह सहायक प्रोफेसर 2018 से संस्थान में पढ़ाने का काम कर रहा था।2021 में एक छात्रा द्वारा उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया था,लेकिन उसे सबूतो की कमी और कार्रवाई के बीच शिकायतकर्ता की अनुपस्थिति का हवाला देकर उसे दोष मुक्त कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें : कुरुक्षेत्र के महायज्ञ में ब्रह्म भोज के दौरान घटिया खाना परोसने को लेकर फायरिंग कई पंडित घायल