बहराइच में डीएम मोनिका रानी का औचक निरीक्षण: दो शिक्षक मिले गैरहाज़िर, एक दिन का वेतन काटने का आदेश

प्राथमिक विद्यालय बढ़ईनबाग में डीएम मोनिका रानी ने लिया शिक्षण व्यवस्था का जायज़ा, शिक्षकों की लापरवाही पर जताई सख्त नाराज़गी

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में बच्चों की पढ़ाई और सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाओं को लेकर जिला प्रशासन पूरी सख्ती बरत रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने मंगलवार को विकास खण्ड चित्तौरा के प्राथमिक विद्यालय बढ़ईनबाग का अचानक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कई खामियां सामने आईं, जिससे डीएम ने साफ संकेत दे दिया कि अब शिक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले JDU विधायक गोपाल मंडल: “भारत हारे तो मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं” – बयान से मचा बवाल… देखें Video

Surprise inspection of DM Monica Rani in Bahraich: Two teachers met, order to deduct one day's salar

डीएम मोनिका रानी ने बुधवार को प्राथमिक विद्यालय बढ़ईनबाग, चित्तौरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्हें कई महत्वपूर्ण बातें सामने मिलीं। निरीक्षण के समय दो शिक्षक – विशाखा सिंह और गिरजा यादव अनुपस्थित पाए गए। जब इनकी छुट्टी के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि दोनों ने छुट्टी की अर्जी तो दी थी लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से छुट्टी स्वीकृत नहीं हुई थी।

इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए डीएम मोनिका रानी ने दोनों शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों का नियमित निरीक्षण किया जाए और जहां लापरवाही मिले वहां कार्रवाई की जाए।

कक्षा में बच्चों से सवाल-जवाब… देखें Video 👇

निरीक्षण के दौरान डीएम कक्षा 4 में पहुंचीं और एक छात्रा रानी से राज्य की राजधानी का नाम पूछा। छात्रा ने सही जवाब देकर डीएम को संतुष्ट किया। लेकिन कक्षा 2 और 3 की कॉपियों को देखकर पता चला कि पिछले कुछ दिनों से कॉपियां जांची ही नहीं गई थीं। इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सईदुन निशा और शिक्षिका शमा नफीस को सख्त निर्देश दिया गया कि अब बच्चों की कॉपियां रोज़ाना चेक की जाएं।

अन्य व्यवस्थाओं का भी लिया जायज़ा

Surprise inspection of DM Monica Rani in Bahraich: Two teachers met, order to deduct one day's salar
डीएम ने दिव्यांग शौचालय, रसोईघर, और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। उन्होंने तहरी की गुणवत्ता जांचने के साथ-साथ खाद्य सामग्री और बर्तनों की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। खेलकूद मद से बने बैडमिंटन कोर्ट का भी निरीक्षण उससे जुड़े दस्तावेज़ों को भी डीएम ने देखा।

डीएम मोनिका रानी का संदेश

डीएम मोनिका रानी ने साफ शब्दों में कहा कि शिक्षकों को केवल किताबें ही नहीं, बल्कि बच्चों को अच्छे संस्कार और खेल गतिविधियों के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। स्कूल का माहौल सकारात्मक और प्रेरणादायक होना चाहिए ताकि बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।

यह भी पढ़ें : भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले JDU विधायक गोपाल मंडल: “भारत हारे तो मुसलमान पटाखे फोड़ते हैं” – बयान से मचा बवाल… देखें Video