टैरिफ वार के बीच चीन ने बढ़ाया दोस्ती का हाथ! जारी किया 85,000 भारतीयों को वीज़ा
चीन की सरकार अब भारतीय नागरिकों के लिए कई तरह की रियायतें लेकर आई है। जिसका मकसद चीन में टूरिज्म को बढ़ावा देना है। इन चोटों के तहत भारतीय वीज़ा आवेदकों को अब कार्य दिवसों के दौरान बिना पूर्व ऑनलाइन अपॉइंटमेंट के सीधे वीज़ा के लिए जाकर आवेदन जमा करने की सुविधा दी गई है।
टैरिफ वार के बीच चीन ने बढ़ाया दोस्ती हाथ! जारी किया 85,000 भारतीयों की वीज़ा
- रिपोर्ट : मुकेश कुमार : क्राइम एडिटर इन चीफ : नई दिल्ली ।
भारत में स्थित चीनी दूतावास ने वर्ष 2025 में 9 अप्रैल तक कुल 85,000 भारतीय नागरिकों को वीज़ा प्रदान किए हैं। यह कदम भारत और चीन नागरिकों के बीच आपसी मेल-जोल को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
चीनी राजदूत शू फेहोंग ने साझा की जानकारी
भारत में चीन के राजदूत शू फेहोंग ने बताया है कि 9 अप्रैल 2025 तक चीनी दूतावास ने 85,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वीज़ा जारी किया है।
हम चीन में और अधिक भारतीय मित्रों का स्वागत करना चाहते हैं ताकि वहां के खुले, सुरक्षित, जीवंत और मैत्रीपूर्ण माहौल का अनुभव कर सकें।
इसके अलावा, अल्पकालीन यात्राओं पर जाने वाले भारतीयों को बायोमेट्रिक जानकारी देने से भी कुछ मामलों में छूट दी गई है। इतना ही नहीं, वीज़ा शुल्क में भी कटौती की गई है।
यह भी पढ़ें – रामपुर में सपा नेता आज़म खान को मिली आंशिक राहत, तीन में से एक केस में जमानत नामंजूर
जिससे चीन की यात्रा भारतीयों के लिए पहले से ज़्यादा किफायती बन गई है।
चीन अपने सांस्कृतिक आयोजनों, पारंपरिक पर्वो और ऐतिहासिक स्थलों का भी प्रचार-प्रसार कर रहा हैं ताकि भारतीय सैलानियों को लुभाया जा सकें।
व्यापारिक साझेदारी को बढ़ाना चाहता है चीन
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चीन समेत कई देशों पर भारी – भरकम आयात शुल्क लगा दिए है। खासतौर पर चीन को लेकर उनका रूख काफ़ी सख्त था। जिसके चलते ट्रंप प्रशासन में चीन पर 150 प्रतिशत तक टैरिफ लगा दिया था।
इससे चीन से अमेरिका जाने वाले चीनी उत्पादों की कीमत वहां दुगुनी हो गई है। जिससे चीन के लिए वहां व्यापार करना मुश्किल हो गया है, इसलिए वह अन्य देशों की ओर रूख कर रहा है।
यह भी पढ़ें – मां-बाप की मर्जी के बगैर शादी करने वाले को नहीं दे सकते सुरक्षा, हाई कोर्ट ने प्रेमी जोड़े की याचिका पर सुनाया अहम फ़ैसला