रिपोर्ट : अजय कुमार/अमित कुमार : भागलपुर। बिहार की सियासत में हलचल तेज हो गई है। 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने भागलपुर से अपनी ‘उद्घोष यात्रा’ का शंखनाद किया। उन्होंने न केवल स्थानीय मुद्दों को उठाया, बल्कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ भी तीखे सवाल दागे। जनसभाओं और प्रेस कांफ्रेंस के जरिए उन्होंने जनता से भ्रष्टाचार मुक्त और जनकेंद्रित राजनीति का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में आत्महत्या की कोशिश: पत्नी की ब्लू ड्रम में मारने की धमकी से दहला पति

प्रशांत किशोर के दौरे की शुरुआत जनसुराज यात्रा के तहत हुई, जिसमें वे जातिगत जनगणना, रोजगार और भूमिहीनों के हक को लेकर जनता से सीधे जुड़ने की मुहिम चला रहे हैं। उन्होंने इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में देश की सुरक्षा और बिहार की राजनीति—दोनों पर बड़ा बयान दिया।
पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा
PK ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को बेहद दुखद और निंदनीय* बताया। उन्होंने कहा—राजनीतिक नारेबाजी से आतंकवाद नहीं रुकेगा। इसके लिए ठोस और दीर्घकालीन रणनीति की जरूरत है।
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि निहत्थे पर्यटकों पर गोली चलाने वाले आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
“हमारा उद्देश्य है भ्रष्टाचार से लड़ना, रोजगार देना और जातीय आधार पर समाज की सच्चाई को सामने लाना। बिहार की राजनीति अब जनता तय करेगी।”
प्रशांत किशोर, संस्थापक – जनसुराज पार्टी
मोदी पर तीखा हमला, सवा लाख करोड़ का हिसाब मांगा

उन्होंने वर्ष 2015 में मोदी द्वारा घोषित 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के पैकेज पर सवाल उठाते हुए पूछा—अगर वो सवा लाख करोड़ रुपए आए तो कहां गए? इसका हिसाब जनता को मिलना चाहिए।
नीतीश कुमार को बताया ‘भ्रष्टाचार का मुखिया
PK ने नीतीश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में—राशन कार्ड बनवाने के लिए 2000 और ज़मीन की रसीद कटवाने के लिए 10,000 रुपये रिश्वत देनी पड़ती है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भ्रष्टाचार का मुखिया बताया और लोगों से अपील की—अब अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट करें, लुटेरों को नहीं।
भागलपुर में जोरदार स्वागत, जनसभा में उमड़ी भीड़
PK ने पीरपैंती विधानसभा के लक्ष्मीनारायण स्कूल और सुल्तानगंज विधानसभा के शाहकुंड में हजारों लोगों की मौजूदगी में जनसभाएं कीं।
उनका नवगछिया जीरो माइल, सबौर ममलखा बाजार, कहलगांव, पीरपैंती बाजार और राधानगर चौक में भारी जनसमर्थन के साथ स्वागत हुआ।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में आत्महत्या की कोशिश: पत्नी की ब्लू ड्रम में मारने की धमकी से दहला पति