इंडोनेशिया से हनीमून मनाकर लौटी दुल्हन को ससुराल में नहीं मिला प्रवेश, धरने पर बैठी

नवविवाहिता को ससुराल में नहीं मिला प्रवेश, टेंट लगाकर धरने पर बैठी दुल्हन

रिपोर्ट : आयुष पांडेय 

मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर की A2Z कॉलोनी में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर हनीमून मनाकर लौटने के बाद एक नवविवाहिता को ससुराल में प्रवेश नहीं मिला। मायके से लौटने के बाद जब उसे घर के दरवाजे पर ताला लटका मिला, तो उसने वहीं टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की वायरल गर्ल को हीरोइन बनने का ऑफर देने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में बुरे फंसे जमानत खारिज 

शादी के बाद हनीमून और फिर ससुराल से बाहर

The bride returned from Indonesia by making a honeymoon in her in -laws, sitting on the dharna
फोटो : शादी की फोटो दूल्हा-दुल्हन

बुढ़ाना की रहने वाली शालिनी शंकर की शादी 12 फरवरी को हुई थी। शादी के बाद पति-पत्नी इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर हनीमून मनाने गए थे। वहां से लौटने के कुछ दिनों बाद ही रिश्ते में दरार आ गई। जब शालिनी अपने मायके से वापस ससुराल आई, तो उसे अंदर जाने से रोक दिया गया। गेट पर ताला लगा देख शालिनी ने वहीं डेरा डाल लिया।

पति का बदल गया मन?

परिजनों के अनुसार, शादी के शुरुआती दिनों में सबकुछ ठीक था, लेकिन हनीमून से लौटने के बाद शालिनी के पति का व्यवहार बदल गया। ससुराल वालों ने शालिनी को स्वीकारने से इनकार कर दिया, जिससे मजबूर होकर उसने धरना देने का फैसला किया।

पुलिस तक पहुंचा मामला

शालिनी के परिजनों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत शुरू की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और समाधान निकालने की कोशिश कर रही है।

ससुराल पक्ष का पक्ष

शालिनी के ससुराल वालों का कहना है कि उनके बेटे पर शालिनी ने जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाया था। वहीं, शालिनी का दावा है कि शादी पूरी तरह से सहमति से हुई थी और ससुराल वाले अब उसे दहेज के चलते घर में नहीं घुसने दे रहे हैं।

इलाके में चर्चा का विषय बना मामला

The bride returned from Indonesia by making a honeymoon in her in -laws, sitting on the dharna
फोटो : ससुराल के सामने टेंट लगाकर धरना दे रही दुल्हन शालिनी पत्रकारों से बातचीत करते हुए

यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोग ससुराल पक्ष की इस हरकत की आलोचना कर रहे हैं और नवविवाहिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इस मामले को कैसे सुलझाती है और शालिनी को न्याय मिलता है या नहीं।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की वायरल गर्ल को हीरोइन बनने का ऑफर देने वाले फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में बुरे फंसे जमानत खारिज