महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने बहराइच में की जनसुनवाई, पीड़ित महिलाओं को मिला त्वरित न्याय

एक दर्जन से अधिक पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं

रिपोर्ट : अतुल त्रिपाठी : बहराइच। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने मंगलवार को बहराइच के पुलिस लाइन सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने एक दर्जन से अधिक पीड़ित महिलाओं की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में मौके पर ही समाधान करवा दिया।

यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का हल्ला बोल: बहराइच में धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी 

महिलाओं की आवाज़ को प्राथमिकता

The Deputy Chairman of the Women's Commission did public hearing in Bahraich, the victim women get quick justic

कार्यक्रम में उपाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि महिला उत्पीड़न, दहेज प्रताड़ना, और बालिकाओं से जुड़े मामलों को शीघ्रता से सुलझाना सरकार की प्राथमिकता है।

“अब महिलाएं खुलकर अपनी बातें रख रही हैं, जो समाज में बदलाव का संकेत है,” – अपर्णा यादव, उपाध्यक्ष, राज्य महिला आयोग

शिक्षा और जागरूकता है समाधान की कुंजी

उन्होंने यह भी कहा कि अशिक्षा और जागरूकता की कमी महिलाओं की समस्याओं की एक बड़ी वजह है। इसे खत्म करने के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मिशन शक्ति योजना शामिल हैं, जिनका लाभ हर ज़रूरतमंद तक पहुंचाना ज़रूरी है।

बैठक में दिए निर्देश

The Deputy Chairman of the Women's Commission did public hearing in Bahraich, the victim women get quick justic
जनसुनवाई से पहले श्रीमती यादव ने जिलास्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा:

  • आंगनबाड़ी केंद्रों की दशा सुधारें।  
  • गर्भवती महिलाओं और बच्चों को योजनाओं का लाभ दें।  
  • कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता और सुविधाएं बेहतर हों।  
  • मदरसों की सूची जल्द से जल्द तैयार की जाए।  

पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश

महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया कि हर थाने में महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता दी जाए और किसी भी उत्पीड़न की सूचना मिलते ही तुरंत कार्यवाही हो।

इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ हर्षिता, महिला थाना प्रभारी मंजू यादव, डीपीओ विनोद राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : नेशनल हेराल्ड केस पर कांग्रेस का हल्ला बोल: बहराइच में धरना प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने दी जेल भरो आंदोलन की चेतावनी